कल्याण में सीरियल रेप की भयानक घटना पीड़ित लड़की ने की आत्महत्या
बड़े बिल्ड़र के बेटे सहित 8 गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
कल्याण. कल्याण में सीरियल रेप की दिल दहला देने वाली (Terrible incident of serial rape in Kalyan girl committed suicide) घटना हुई है. लगातार कई नर पिशाचों द्वारा रेप करने, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने से क्षुब्ध लड़की ने आत्महत्या कर ली है. जघन्य वारदात में शामिल आठ आरोपियों को पुलिस ने police arrested 8 accused) गिरफ्तार किया है. इस घटना में कल्याण के प्रसिद्ध भवन निर्माता साकेत ग्रुप के मालिक का बेटा मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
बुधवार को कल्याण (पूर्व) की कोलसेवाड़ी पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम तिवारी, यादव, जायसवाल, ठाकुर, दुबे, पांडेय, मिश्रा और एवं एक लड़की हैं.12 जून 2022 की रात 10.30 बजे पीड़ित लड़की ने अपनी इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. लड़की कल्याण के ही एक स्कूल में 12 वीं साइंस में 71 प्रतिशत अंक से पास हुई थी.
पीड़ित लड़की के परिजनों के अनुसार जायसवाल नामक लड़की और पीड़ित लड़की दोनों फ्रेंड थे. सबसे पहले लड़की के भाई ने हमारी लड़की से दोस्ती की. उसने उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया. यही वीडियो जिस जिस ने भी देखा उसने लड़की को ब्लैकमेल कर उसके साथ बलात्कार किया. कुछ और लोगों ने भी वीडियो बनाए. काजल जायसवाल सभी लड़कों को बलात्कार करने में हेल्प करती थी.
यह सिलसिला वर्ष 2018 से शुरू हुआ था. जब लड़की की उम्र 15 साल रही होगी. पुलिस ने ‘साकेत ग्रुप’ के मालिक के बेटे को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद बलात्कार और अन्य धाराएं जोड़ी जायेंगी.