एमएमआरडीए बुझाएगा वसई विरार के निवासियों की प्यास
सूर्या क्षेत्रीय जलापूर्ति योजना पूरा होने के करीब
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. एमएमआर मुंबई महानगर क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रहे वसई-विरार (Vasai Virar Corporation) की प्यास एमएमआरडीए ( MMRDA) बुझाने जा रहा है. सूर्या क्षेत्रीय जल आपूर्ति योजना एमएमआर के पश्चिमी उपक्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या का समाधान करेगी.मार्च 2023 परियोजना के पहले चरण में185 एमएलडी योजना के परीक्षण, ट्रायल रन और कमीशनिंग के काम जरिए वसई-विरार शहर, मनपा को पानी की आपूर्ति प्रदान की जाएगी. (MMRDA will quench the thirst of residents of Vasai) Virar
मेधवनखिंड में टनल का तैयार
नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करने के लिए एमएमआरडीए 403 एमएलडी जल उपचार संयंत्र का निर्माण कर रहा है. इंटेक स्ट्रक्चर का 98 फीसदी और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर 94% काम पूरा हो चुका है. 88 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जा रही है साथ ही मेंधवनखिंड में टनल बनाने का काम पूरा हो चुका है. तुंगारेश्वर में टनल बनाने का काम जोरों पर है. परियोजना के चरण-1 का 95% और पूरी परियोजना काम 82% पूरा हो चुका है.
एमएमआरडीए कमिश्नर एसवीआर श्रीनिवास ने बताया कि सूर्य परियोजना MMRDA की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जो कि बुनियादी ढांचे के विकास के अलावा MMR के पश्चिमी उप-क्षेत्र के लिए अपनी पहली जल आपूर्ति परियोजना की कल्पना कर रहा है. परियोजना पूरी होने के करीब है और पहले चरण में इस साल वसई-विरार नगर निगम और MMRDA प्रोजेक्ट को पानी उपलब्ध हो जाएगा. परियोजना मार्च में पूरी हो जाएगी.
मीरा-भायंदर को 218 एमएलडी पानी
श्रीनिवास ने कहा कि वसई शहर को अपनी आंतरिक वितरण प्रणाली को तेज करना है. हम इसमें भी उनकी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चरण- II की शेष परियोजना के तहत 218 एमएलडी योजना आने वाले महीनों में मीरा भायंदर नगर निगम ( Mira bhayndar Corporation) को पानी उपलब्ध कराया जाएगा.