Breaking Newsलखनऊ

बीजेपी में नेताओं की आवक जारी

मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान भाजपा में शामिल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नेताओं के दल बदल का दौर अभी भी जारी है. रविवार को बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा, बसपा समेत अन्य दलों से आए 21 लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसमें मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान  (Maulana Tauqir Raza’s daughter-in-law Nida khan) ने भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. जबसे उत्तर प्रदेश चुनाव आचार संहिता जारी हुई है भाजपा में दूसरी पार्टियों के नेताओं की आवक लगातार चल रही है.
रविवार को भाजपा की सदस्यता लेने के बाद निदा खान ने कहा कि वो पार्टी के कार्यों से प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया. निदा खान ने कहा कि तीन तलाक जैसे मामलों पर बीजेपी सरकार ने जो काम किया है वो सराहनीय है.
  निदा खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के शासनकाल में ही मुस्लिम महिलाएं सुरक्षित हैं. तीन तलाक का मुद्दा बीजेपी को सपोर्ट करने का टर्निंग प्वाइंट था. बीजेपी सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाकर महिलाओं को जो सुरक्षा दी है वह इस बार चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बन गया है.
nida khan
निदा ने कहा कि कांग्रेस ने नारा जरूर दिया ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ लेकिन उसने जमीन स्तर पर कोई काम नहीं किया. जबकि भाजपा महिलाओं की सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण पर काम किया. इतने साल बीजेपी सरकार रही, मुसलमानों को कभी कोई परेशानी नहीं हुई.
तौकीर रजा पर निदा खान ने कहा, ”मेरे ससुर तौकीर रजा कुछ वक्त पहले कांग्रेस में आए हैं लेकिन मैंने हमेशा ही बीजेपी का समर्थन किया है.निदा खान तीन तलाक से पीडित रही हैं.
इन नेताओं ने थामा कमल 
शिव चरण प्रजापति (सपा सरकार में दो बार मंत्री),गंगा राम  आंबेडकर (बसपा),राजीव कुमार गुप्ता फर्रुखाबाद (सपा),सुभाष सक्सेना (कांग्रेस),प्रदीप निषाद (बसपा),गिरीश चंद्र कुशवाहा (शाक्य सैनी समाज),शांति देवी देवरिया (कांग्रेस),सुशील बौद्ध सहारनपुर ,जितेंद्र गुप्ता,राजेश पाल,विवेक कुमार बांवरा,गोवर्धन सोनकर ललितपुर निदा खान, ठाकुर ओमवीर चौहान, ठाकुर रणवीर सिंह (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी),अयोध्या प्रसाद मिश्र,अनिल कुमार रघुवंशी (भदोही सुहेलदेव पार्टी) पूनम ,चंदन दीक्षित,नीरज झा,पंडित अनिल तिवारी

Related Articles

Back to top button