
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up Election 2022: लखनऊ.उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में दूसरे चरण की वोटिंग कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाओं को छ़ोडकर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार इन सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक 60.44 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. वर्ष 2017 में हुए 66% मतदान के मुकाबले इस चुनाव में 6 फीसदी कम वोटिंग हुई. लेकिन कुछ जगहों पर वोटिंग प्रतिशत हाई रहा. नकुड में 75.90% और बेहट में 74.96% मतदान हुआ.
दूसरे चरण में शामिल जिलों की बात करें तो
सहारनपुर में 67.13 फीसदी, बिजनौर में 61.48 फीसदी, अमरोहा में 66.19 फीसदी, संभल में 56.93 फीसदी, मुरादाबाद 64.88 फीसदी, रामपुर में 60.30 फीसदी, बरेली में 57.88 फीसदी, बदायूं में 55.91 फीसदी और शाहजहांपुर में 55.25 फीसदी मतदान हआ है.
दूसरे चरण के मतदान में 9 जिलों की 55 सीटों पर 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया. पिछले चुनाव में 55 सीटों में से बीजेपी ने 38 सीटें जीतीं थीं. 15 सीटें सपा की झोली में गई थी और सहारनपुर की दो सीट कांग्रेस को मिली थी. यहां बसपा का खाता भी नहीं खुला था. इस बार इन सीटों पर बीजेपी के 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.