Breaking Newsउत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

बाहुबलियों के सामने बसपा ने उतारे तगड़े उम्मीदवार

9 जिलों की सीटों पर घोषित किए उम्मीदवारों के नाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Up Elections 2022लखनऊ बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती (Bahujan Samaj Party chief Mayawati) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए  47 प्रत्‍याशियों की एक और लिस्‍ट जारी कर दी है. इसमें जौनपुर की भी 6सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है. बसपा की तरफ से जारी इस लिस्‍ट में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों के प्रत्याशियों के नाम हैं. खासबात यह कि मायावती ने सपा के बाहुबली उम्मीदवारों के सामने मजबूत उम्मीदवार उतार कर खेल को एकतरफा होने से रोक दिया है.

बसपा ने आजमगढ़ की फूलपुर पवई सीट से सपा के बाहुबली रमाकांत यादव के खिलाफ शकील अहमद पर दांव खेला है. वहीं, मऊ की सदर सीट पर बाहुबली और जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ भीम राजभर को उतारा है.  गाजीपुर की हाई-प्रोफाइल जहूराबाद सीट से सैयद शादाब फातिमा को टिकट दिया है.  इस सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर चुनाव लड़ रहे हैं. फातिमा के आने से राजभर का गणित गडबड़ा गया है. सपा गठबंंधन के साथ मैदान में हैं. वहीं, भाजपा ने इस सीट से कालीचरण राजभर पर दांव खेला है.  बसपा ने सैयद राजा विधानसभा से अमित यादव लाला और चकिया विधानसभा से विकास आजाद का ऐलान किया है.

बसपा ने जौनपुर के बदलापुर सीट के दावेदार लालजी यादव को सुबह पार्टी से निकाला और दोपहर बाद मनोज सिंह को टिकट थमा दिया. शाहगंज सीट से इंद्रदेव यादव को उतार कर ललई यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यहां से भाजपा गठबंधन की निषाद पार्टी के रमेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. मुगराबादशाहपुर से दिनेश शुक्ला, मछलीशहर (SC) से विजय पासी, जफराबाद से संतोष कुमार मिश्रा, केराकत (SC) से डॉ. लालबहादुर सिद्धार्थ को टिकट दिया है.

Related Articles

Back to top button