Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
बीएमसी में ठेकेदार से ज्यादा सलाहकार
4 साल में पूरा नहीं हुआ एक भी काम -रविराजा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका का वर्ष 2022 -23 के लिए बीएमसी ने 45 हजार करोड़ का बजट पेश किया है. बजट के उपलक्ष्य में भाषण देते हुए मनपा में विरोधी पक्ष नेता रविराजा ने सत्तारुढ़ पार्टी शिवसेना और मनपा प्रशासन पर निशाना साधा है. रविराजा ने कहा कि बीएमसी के कार्यों में वेरियेशन हो रहा है. एक कार्य के कई सलाहकार नियुक्त किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीएमसी में जितने ठेकेदार नहीं है उससे ज्यादा सलाहकार हैं.
रविराजा ने आरोप लगाया कि मनपा प्रशासन सलाहाकरों पर 800 करोड़ रुपये खर्च कर आम जनता के पैसों का अपव्यय कर रहा है. उन्होंने कहा कि मनपा में भी अच्छे इंजीनियर हैं उन्हें काम देना चाहिए. मनपा को पार्किंग से मिलने वाला पैसा मनपा की तिजोरी में जमा होने पर राजस्व बढ़ेगा. पार्किंग का पैसा ठेकेदारों की जेब में जा रहा है. इसके मनपा को नुकसान हो रहा है.
4 साल में एक भी काम नहीं पूरा हुआ
रवि राजा ने कहा कि मुंबई में 4 साल में 18 ब्रिजों के कार्य को मंजूरी दी गई जिस पर बीएमसी 2018 करोड़ रुपये खर्च करेगी. लेकिन इन 4सालों में एक भी ब्रिज का काम पूरा नहीं हुआ. यहां की सड़कों का कांक्रीटीकरण किया जा रहा है. काम अच्छा है लेकिन इसमें कई वर्ष लग रहे हैं. यह सड़कें तैयार होने पर उनकी अवधि कितनी होगी, लोग कितने वर्ष तक उपयोग कर सकेंगे यह भी जानना जरूरी है. जयकुमार को कालीसूची में डालने के बाद भी ठेका दिया जा रहा है यह गलत है. रविराजा ने कहा कि ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर प्रशासन को विचार करना चाहिए.




