Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मुंबई विद्यापीठ परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
जगह-जगह गायब सुरक्षा दीवार

पूरा परिसर असुरक्षा के साये में
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई विद्यापीठ के कालीना परिसर की सुरक्षा दीवार पिछले 10 सालों से गायब है. विद्यापीठ में काम कर रहे और यहां रहने वाले कर्मचारियों, छात्रों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है. सुरक्षा दीवार नहीं होने से परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने के कारण आए दिन होने वाली चोरी से सभी परेशान हो चुके हैं उसके बाद भी विद्यापीठ प्रशासनआंखें मूंदे बैठा है. स्टूडेंट एक्टविस्ट आशीष द्विवेदी ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही से विद्यापीठ की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है.
विद्यापीठ के मेन गेट से लेकर राजीव गांधी इमारत व हंसभुगरा मार्ग प्रवेश द्वार की दीवार पूर्णतः गायब हो चुकी है. RTI में प्राप्त जानकारी के अनुसार कालीना परिसर में 5100 मीटर लंबे रोड पर सुरक्षा अधिकारियों के पास मात्र 42 CCTV कैमरे हैं इतने बड़े परिसर में मात्र 42 कैमरों से किस प्रकार निगरानी रखी जा सकती है इसका जवाब विद्यापीठ प्रशासन से मांगा जा रहा है. 

बता दें कि मुंबई विद्यापीठ कालीना का परिसर 243 एकड़ में फैला है. यहां पर रिहायशी परिसर भी है जहां पर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ साथ छात्र भी रहते हैं. लेकिन इतने बड़े परिसर में भी मात्र 140 सुरक्षा गार्ड हैं. यदि चारों प्रवेश द्वार और सभी इमारतों में तैनात सुरक्षा बलों की संख्या घटा दे तो प्रति 10 एकर 1 सुरक्षा कर्मचारी भी नहीं है.
इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों के पास पर्याप्त संख्या में वाकी-टाकी भी नहीं है जिससे वे आसानी से संवाद स्थापित कर सकें.
दीवार और सुरक्षा बलों की संख्या को लेकर हमने कई बार कुलगुरु से बात करने की कोशिश की परंतु वे कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. मुंबई विद्यापीठ के कुलगुरु किसी बड़ी घटना को आमंत्रित करने चाह रहे हैं?? या फिर उन्हें छात्रों की फ़ीस मात्र से ही मतलब है. हमारी मांगों को नहीं माना गया तो फिर आंदोलन किया जाएगा.आषीश द्विवेदीछात्र एक्टिविस्ट
विद्यापीठ प्रशासन के समक्ष रखी गयी मांग
– सुरक्षा बलों की संख्या में इज़ाफ़ा हो
– सभी सुरक्षा बलों को वाकी-टाकी उपलब्ध कराई जाए
– विद्यापीठ के रोड पर प्रति 50 मीटर की या पर्याप्त दूरी पर हाई रेसोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए और सुरक्षा व्यवस्था वाले कमरे में उन सीसीटीवी कमरों की रिकॉर्डिंग दिखाने हेतु एक बड़ी स्क्रीन लगाएं
– परिसर के चारों तरफ 12-15 फ़ीट ऊंची परिधि सुरक्षा दीवार बनाई जाय और हर 50 मीटर पर अंदर और बाहर नज़र रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.