
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. वैश्विक महामारी कोविड-19 का पूरे विश्व पर असर पड़ा है. इसी में आम मुंबईकरों को उनके कार्यालयों में खाना पहुंचाने वाले मुंबई के डिब्बे वालों पर भी आफत आ गई. कोरोना नियंत्रण में आने के बाद अपना व्यवसाय फिर से शुरु करने के लिए एसएसबीसी HSBC बैंक ने डब्बे वालों को मदद का हाथ बढ़ाया है. बैंक ने डब्बेवालों को मुफ्त में साइकिल का वितरण किया है. पहले चरण में अंधेरी- जोगेश्वरी इलाके में रहने वाले लगभग 300 डब्बेवालों को साइकिल उपलब्ध कराई है. रविवार को जोगेश्वरी पश्चिम के एच के इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी सेंटर के प्रांगण में साइकिल वितरण का आयोजन किया गया. बैंक की तरफ पूरे मुंबई के डब्बेवालों को साइकिल प्रदान की जाएगी.
कोरोना काल में संपूर्ण विश्व ठप पड़ गया था. उस समय मुंबई के डब्बेवालों पर भी भूखों मरने की नौबत आ गई थी. असंगठित मजदूर की श्रेणी में आने वाले इन डब्बेवालों को विभिन्न एनजीओ NGO और कंपनियों की तरफ से सहायता के तौर पर राशन किट उपलब्ध कराया गया था. कुछ दिन पहले
एचएसबीसी बैंक ने मुंबई के डब्बेवालों के लिए सीएसआर CSR फंड से 15 करोड़ रुपये की निधि उपलब्ध कराई गई थी. इस फंड से डब्बेवालों को राशन, उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए टैब दिया गया था. डब्बेवाले अपना व्यवसाय फिर से शुरु कर सकें इसलिए अब साइकिल दी जा रही है. डब्बेवालों को मोबाइल भी देने का प्रयास बैंक की तरफ से हो रहा है.




