Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

17 मई को प्रकाशित करें वार्ड सीमांकन की फाइनल रिपोर्ट

राज्य चुनाव आयोग का महानगरपालिकाओं को आदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. सुप्रीम कोर्ट  के  चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ाने के आदेश के बाद अब राज्य चुनाव ( Maharashtra State election commission) एक्टिव हो गया है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को राज्य की 14 महानगरपालिका आयुक्तों (Municipal commissioners) को 17 मई को (Publish final Demarcation on 17 may) वार्ड सीमांकन का अंतिम रिपोर्ट जारी करने का आदेश दिया है.

गौरतलब हो कि  मुंबई, ठाणे, पुणे,  पिंपरी -चिंचवड, नागपुर, अमरावती, नवी मुंबई, वसई-विरार, उल्हासनगर, कोल्हापुर, आकोला, सोलापुर, नासिक, ,कल्याण डोंबिवली मनपा आयुक्तों को 17 मई तक अंतिम परिसीमन ड्राफ्ट प्रकाशित करने का आदेश दिया है. इससे पहले  4 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि 10 मार्च को जिस चरण में चुनाव प्रक्रिया स्थगित हुई थी, वहां  प्रक्रिया को दुबारा शुरु करें.  राज्य की इन  14 महानगरपालिकाओं का समय पहले ही खत्म हो चुका है.

मुंबई महानगरपालिका सहित राज्य की 14 महानगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर राज्य सरकार के बीच उहापोह की स्थिति है. ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराना संभव नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह के भीतर चुनाव की तारीख घोषित करने का आदेश राज्य चुनाव आयोग को दिया था. सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद राज्य सरकार को चुनाव कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

राज्य चुनाव आयोग ने 28 जनवरी को वार्डों के परिसीमन की मंजूरी दी थी.1 फरवरी से 14 फरवरी तक आक्षेप और सुझाव मांगे थे. सुझाव मिलने के बाद 16 से 18 फरवरी तक सुनवाई कर परिसीमन को फाइनल कर दिया गया. चुनाव आयोग को परिसीमन की रिपोर्ट प्रकाशित करनी थी उससे पहले 4 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी. जिससे पूरी चुनाव प्रक्रिया रुक गई. अब चुनाव आयोग ने 17 मई को परिसीमन का फाइनल ड्राफ्ट प्रकाशित करने का आदेश दिया है.

Related Articles

Back to top button