एमएमआर

कालानी परिवार एनसीपी में

बीजेपी को तगड़ा झटका

उल्हासनगर चुनाव में हो सकता है उलटफेर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. आगामी  फरवरी में होने वाले महानगरपालिका चुनाव से पहले उल्हासनगर की राजनीतिक में बड़ा उलटफेर हुआ है. उल्हासनगर में अच्छा खासा राजनीतिक रसूख रखने वाला कालोनी परिवार बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए एनसीपी में शामिल हो गया है. उल्हासनगर महानगरपालिका में  ओमी कलानी के 22 नगरसेवक हैं. जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो सकते हैं. अभी कुछ दिन पहले एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड  उल्हासनगर का दौरा कर, पप्पू कलानी से मुलाकात की थी. तभी इस बात को बल मिला था कि उल्हासनगर की राजनीति में कुछ खिचड़ी पक रही है. हालांकि बीजेपी ने इस दावे को खारिज किया है.

पप्पू कलानी  हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. पप्पू कालोनी 15 साल जेल में बिता कर फिलहाल बाहर हैं. बाहर आने के बाद वे फिर से राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. पप्पू कलानी के जेल में रहते हुए , उनके बेटे ओमी कलानी ने टीम ओमी कलानी नामक एक नये राजनीतिक पार्टी का गठन किया. मनपा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर शहर में 22 नगरसेवक जिता कर लाने में सफर रहे. इसी जीत के बल पर उल्हासनगर में  बीजेपी महापौर पद हथियाने में कामयाब रही.  ओमी कलानी को महापौर बनाया गया था. महाविकास अघाड़ी सरकार के राज्य में सत्ता स्थापित करने के फैसले के बाद टीम ओमी कलानी ने भाजपा से समर्थन वापस लेकर  ठाकरे सरकार का समर्थन किया था.

चार बार विधायक रहे पप्पू कालानी

पप्पू कलानी 1990 से लगातार 4 बार विधायक चुने गए. एक बार कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में, एक बार आरपीआई उम्मीदवार के रूप में और दो बार निर्दलीय चुने गए थे.  कलानी के साथ उनकी पत्नी  ज्यति कालानी राजनीति में सक्रिय थी.  ज्योति 2014 में  राकांपा के टिकट पर विधायक चुनी गईं थी.  पिछली बार उन्हें पराजय झेलनी पड़ी थी. 18 अप्रैल, 2021 को उनका निधन हो गया था.

Related Articles

Back to top button