
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. कोरोना का संक्रमण कम हुआ तो अब डेंग्यू का कहर शुरु हो गया है. 9 राज्यों में डेंग्यू के कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने इन राज्यों में हाईलेवल टीम भेजी है. मौसम में हो रहे बदलाव के दौरान डेंग्यू (Dengue) का प्रकोप तेजी से बढ़ाहै . इस बीमारी पर अंकुश लगाने केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. केंद्र ने डेंग्यू प्रभावित 9 राज्यों में हाईलेवल टीम भेजी है, ताकि डेंग्यू की रोकथाम की जा सके. Corona Virus के बीच डेंगू ने कई राज्यों के सामने चिंता पैदा कर दी है.
इन राज्यों में डेंग्यू का बड़ा असर
समय दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडु और केरल, महाराष्ट्र डेंग्यू के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय टीमों को नियंत्रण की स्थिति, किट और दवाओं की उपलब्धता का शीघ्र पता लगाने, कीटनाशकों की उपलब्धता और उपयोग, एंटी-लार्वा आदि उपायों की स्थिति आदि पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. वे राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों को भी जानकारी देंगे .
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Mansukh Mandaviya) ने 1 नवंबर को दिल्ली में एक हाईलेवल मीटिंग की थी. इसके बाद 9 राज्यों में विशेषज्ञों की टीम भेजने का निर्णय लिया गया. टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को डेंग्यू के जांच में तेजी लाने को कहा गया है, ताकि लोगों का समय पर इलाज हो सके.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने राष्ट्रीय राजधानी में डेंग्यू के मामलों पर एक रिपोर्ट जारी की है.
यहां सबसे ज्यादा मामले
रिपोर्ट से पता चलता है कि दिल्ली में इस साल अब तक 1,530 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,200 सिर्फ अक्टूबर में आए. यानी ये पिछले 4 साल में सबसे अधिक केस हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों को डेंग्यू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों के इलाज के लिए एक तिहाई कोविड-19 बेड का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है. महाराष्ट्र में भी डेंग्यू का प्रकोप अधिक देखा जा रहा है. यहां पुणे में अक्टूबर में 168 मामले आए. चंडीगढ़ में डेंग्यू से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डेंगू के 1,000 मामले आ चुके हैं.
कैसे फैलता है डेंग्यू
डेंग्यू बुखार एक संक्रामक वायरस के कारण होता है. डेंग्यू का इलाज समय पर करना बहुत जरुरी होता हैं. मच्छर डेंग्यू वायरस को फैलाते हैं. डेंगू बुखार को “हड्डीतोड़ बुख़ार” के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इससे पीड़ित लोगों को इतना तेज दर्द हो सकता है कि जैसे उनकी हड्डियां टूट गयी हों. डेंग्यू बुखार के कुछ लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, त्वचा पर चेचक जैसे लाल चकत्ते तथा मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द शामिल हैं. डेंग्यू मादा मच्छरों से फैलता है. डेंग्यू के मच्छर अक्सर घुटने के नीचे काटते हैं. मीठे व स्थिर पानी में मच्छर लार्वा (अंडे) देते हैं. इसलिए एक जगह पानी को जमा होने दें इससे डेंग्यू, मलेरिया से बचाव होगा.




