उत्तर प्रदेशकानपुर

धूमधाम से मनाया गया स्वामी विनय स्वरुपानंद का अवतरण दिवस

बड़ी संख्या में भक्तों ने दी शुभकामनाएं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

कानपुर. श्रीरामानुश्रम बिठूर (Shri Ramanushram Vithur) कानपुर में आज श्रावणी अमावस्या के दिन, आश्रम के संस्थापक परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विनय स्वारूपानंद सरस्वती (Vinay Swarupananad Saraswati ji Maharaj)का अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ विशिष्ट संत जनो की उपस्थिति में मनाया गया.

उक्त पावन बेला पर पनकी धाम के महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णदास, दण्डी आश्रम के प्रभारी स्वामी उदितानंद ब्रम्हचारी, सिद्धधाम के अरूणपुरी चैतन्य महाराज, अखण्ड शिव धाम की साध्वी सतरूपा, हरिहर धाम के महंत स्वामी साध्वी आनंदभारती, आदि कानपुर के विभिन्न आश्रम के गणमान्य संत उपस्थित रहकर स्वामी जी को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामना दी. इस अवसर पर महाप्रसाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त करने आये भक्तों ने प्रसाद के तौर पर ग्रहण किया.

Related Articles

Back to top button