Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

सपा ने इलियास अंसारी को पार्टी से निकाला

बागियों से घिरे स्वामी, मुश्किल में पड़ी फाजिलनगर सीट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up Election 2022 लखनऊ. कुशीनगर नगर जिले की फाजिलनगर सीट पर समाजवादी पार्टी के बागियों से स्वामी प्रसाद मौर्य बुरी तरह घिर गए हैं. यहां से सपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य इलियास अंसारी का टिकट काटकर स्वामी प्रसाद मौर्या को टिकट दिया गया है. पार्टी के मना करने के बाद भी इलियास अंसारी चुनावी समर में कूद गए हैं.हालांकि सपा ने अब इलियास के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पार्टी से निकाल दिया है.
इलियास अंसारी को सपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी का करीबी माना जाता है. लेकिन वे भी अंसारी को नहीं बचा सके. अंसारी को जिले के सपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में सपोर्ट कर रहे हैं. पडरौना से पलायन कर फाजिलनगर आये स्वामी प्रसाद यहां भी मुश्किल में फंस गये हैं.
          बागियों पर सपा की कार्रवाई
 पार्टी प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ ताल ठोंकने वाले इलियास अंसारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया गया है.
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मंगलवार को  अंसारी के साथ  कुशीनगर सपा चिकित्सक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. इरफान अहमद व पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा फिरोज अंसारी को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण बाहर कर दिया गया है.
         बसपा ने थमाया टिकट
सपा का टिकट कटने से नाराज इलियास अंसारी बसपा से बात की और बसपा ने उन्हें तुरंत टिकट पकड़ा दिया. अंसारी के साथ जिले के सपाई भी सहयोग कर रहे हैं. सपा कार्यकर्ताओं को पैराशूट कंडीडेट स्वामी प्रसाद मौर्य बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहे हैं.
स्वामी प्रसाद बागी तेवर दिखाते हुए भाजपा से सपा में आये थे. पडरौना से चुनाव लड़ने वाले थे लेकिन उनके धुर विरोधी कांग्रेस नेता और महाराजा आरपीएन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद मौर्या वहां से पलायन कर फाजिलनगर आ गये अब यहां भी उनकी साइकिल कींचड में फंस गई है. इसी तरह सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद सीट पर सपा की बागी सैयद सादाब फातिमा से घिरे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button