मुंबई

वर्ली में मनाया गया शुभ दीपावली ,स्नेह सम्मेलन,

बच्चों में संस्कार देने को किया प्रेरित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई के वर्ली में  रविवार आदर्श नगर वेलफेयर सोसायटी स्कूल सभागार,में दीपावली पड़वा व नववर्ष स्वागत सम्मेलन का आयोजन किया गया.  ,,नए दीपोत्सव वर्ष का स्वागत ,स्नेह सम्मेलन यह सुविचार मन में लेकर ही ,स्नेह सम्मेलन ,का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी पंडित हरिनाथ तिवारी और संचालन भाजपा वर्ली विधानसभा उपाध्यक्ष बालगोविंद तिवारी ने किया. उक्त स्नेह सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में भाजपा धार्मिक सांस्कृतिक आघाडी मुंबई के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह जी थे.  स्नेह सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुरेश मिश्रा ने अपने संस्कार को बढ़ावा देने, बच्चों ,भावी पीढ़ी को संस्कारों से अवगत कराने उपस्थित लोगों को प्रेरित किया. मिश्रा ने कहा कि कम से कम अपने बच्चों को आप लोग गायत्री मंत्र की एक-दो लाइन रोज पाठ कराएं जिससे हमारा संस्कार सनातन धर्म जीवित रह सके, आयोजक मंडल के उत्तर भारतीय मोर्चा दक्षिण मुंबई के महामंत्री शमशेर सिंह और सचिव  मधुरानी जयसवाल ने सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत किया. कार्यक्रम के उपरांत सबको अल्पोहार व मिठाई देकर विदाई दी गई. इस अवसर पर भाजपा महाराष्ट्र उभामो के उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, मुंबई झोपड़पट्टी भाजपा की उपाध्यक्ष भाग्यश्री प्रभु, आर.डी.सोनकर,कलाकारा अन्नपूर्णा भैरी,मीना जैन, अमित गुप्ता,योगेश कलमकर,वर्ली भाजपा के सचिव विंबाधर भाटकर,हरीष शेट्टी,वार्ड महामंत्री मनोहर काले, ललित उपाध्याय,चित्रा निषाद कवि श्रवण चौधरी, रामबहादुर मौर्य,गोविंद दुबे सहित वर्ली परिसर के तमाम महानुभाव उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button