Breaking Newsधर्ममहाराष्ट्रमुंबई
गणपति बप्पा के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी
विसर्जन के लिए भी बीएमसी ने की पुख्ता तैयारी

बीएमसी व पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. गणपति बप्पा मुंबईकरों के घरों और विभिन्न मोहल्लों में विराजमान हो रहे हैं. गणपति बाप्पा के स्वागत के लिए बीएमसी ने अपनी तैयारियों भी पूरी कर ली हैं.(All preparations completed to welcome Ganpati Bappa)
बीएमसी ने सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को ऑनलाइन मंडप की अनुमति प्रदान करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2022 तक समय विस्तार दिया था. मनपा उपायुक्त रमाकांत बिरादर ने बताया कि इस वर्ष गणेशोत्सव के लिए बीएमसी को 3 हजार 487 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 2925 मंडलों को अनुमति दी गई है. बिरादर ने कहा कि मुंबई में गणेशोत्सव के बारे में जानकारी देने वाली एक सूचना पुस्तिका पहले भी प्रकाशित हो चुकी है. साथ ही इस वर्ष श्री गणेश गौरव प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है. इस प्रतियोगिता को सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. मनपा ने इस वर्ष गणेशोत्सव और विशेष रूप से श्री गणेश प्रतिमा के विसर्जन की तैयारी सफलतापूर्वक कर ली है. गणेशोत्सव के दौरान बीएमसी और मुंबई पुलिस बल द्वारा दिए गए निर्देशों का लोगों को सख्ती से पालन करने की अपील की है.
गणेशोत्सव के संयोजन में मनपा के सभी 24 प्रशासनिक विभागों में 188 नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. प्रमुख विसर्जन स्थलों पर 786 लाइफ गार्ड तैनात रहेंगे. प्राकृतिक विसर्जन स्थलों पर जहां आवश्यकता अनुसार 45 मोटर बोट और 39 जर्मन राफ्ट की व्यवस्था की गई है. समन्वय के लिए प्रमुख विसर्जन स्थलों पर 211 स्वागत कक्ष भी बनाए गए हैं.
विसर्जन के दौरान बेहतर रोशनी की व्यवस्था के लिए 3 हजार 069 फ्लड लाइट और 71 सर्च लाइट सिस्टम लगाए गए हैं. महत्वपूर्ण विसर्जन स्थलों पर चिकित्सा आपूर्ति से लैस 188 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और 83 एम्बुलेंस भी तैनात किए जाएंगे. विसर्जन के जमा हार फूल को एकत्रित करने के लिए
357 निर्मल्य कलश और 287 निर्मल्य वाहन लगाए गए हैं. बेहतर सुरक्षा के लिए जहां आवश्यक हो वहां 48 ऑब्जर्वेशन टावर बनाए गए हैं. महत्वपूर्ण विसर्जन स्थलों पर 134 अस्थायी शौचालयों का प्रावधान किया गया है.
बीएमसी ने श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा https://shreeganeshvirsarjan.com पर उपलब्ध की है. गणेशोत्सव के अवसर पर बीएमसी के लगभग 10,000 अधिकारियों और कर्मचारियों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है.