Exclusive Newsमुंबईस्वास्थ्य

लोकमान्य तिलक सायन अस्पताल में बनेगी कैंसर इमारत

रेडियोथेरेपी सहित मिलेंगी कई सुविधाएं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.  सायन स्थित लोकमान्य तिलक अस्पताल में (Cancer building to be built in Lokmanya Tilak Sion Hospital) कैंसर इलाज के लिए नई इमारत का निर्माण किया जाएगा. इस इमारत में रेडियोथेरेपी, कीमो थेरपी सहित मरीजों को अनेकों सुविधाएं मिलेंगी. सायन अस्पताल के डीन डॉ मोहन जोशी ने बताया कि मुंबई में कैंसर मरीजों का इलाज करने वाले टाटा अस्पताल पर मरीजों का लोड बढ़ता जा रहा है. वहां क्षमता से अधिक मरीज आने से अस्पताल एवं स्टाफ पर भी दबाव होता है. इससे मरीजों को इलाज के लिए लंबी कतार के साथ वेटिंग भी करना पड़ रहा है. मुंबई में कैंसर के उपचार के लिए दूर दराज से लोग आते हैं. इसलिए बीएमसी ऐसे मरीजों के लिए लोकमान्य तिलक अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने का फैसला किया है.

Lokmanya Tilak hospital sion
Cancer building to be built in Lokmanya Tilak hospital sion

डॉ. जोशी ने कहा कि लोकमान्य तिलक अस्पताल में एक एनकॉलॉजी इमारत बनाई जाने वाली है. यह इमारत दो मंजिला अंडर ग्राउंड होगी जहां रेडियोथेरेपी,कीमो थेरपी की मशीनें रखी जाएंगी.

उन्होंने बताया कि लोकमान्य तिलक अस्पताल में बनने वाली नई एनकॉलॉजी इमारत का प्लान मंजूर हो गया है. अस्पताल के रसोई और वार्ड क्रमांक 8 की जगह पर इमारत का निर्माण किया जाएगा. इमारत 12 मंजिला बनाई जाएगी. उपरी फ्लोर पर दूसरे वार्ड बनाए जाएंगे.

450 करोड़ रुपए होगा खर्च 

अंडर ग्राउंड दो मंजिला में रेडियो थेरपी, कीमो थेरपी मशीनों उपकरणों सहित अस्पताल इमारत के निर्माण पर 450 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है. 12 मंजिला इमारत में पैडियेट्रिक वार्ड, कैंसर मरीजों को रखने के लिए वार्ड सहित अन्य वार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

एनकॉलॉजी विंग में रेडियो थेरपी यूनिट, कीमो थेरपी यूनिट, आईसीयू की सुविधा, सिटी स्कैन आदि कि सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

इमारत के प्लान को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा. टेंडर के बाद प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही इमारत निर्माण का काम शुरु किया जाएगा. आने वाले कुछ वर्षों में सायन अस्पताल में कैंसर रोगियों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. डॉ. मोहन जोशी

डीन, लोकमान्य तिलक अस्पताल, सायन

डॉ मोहन जोशी

डीन, लोकमान्य तिलक अस्पताल

Related Articles

Back to top button