Breaking NewsExclusive Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई में हर एक किलोमीटर पर 1900 वाहन/ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पांच गुना ज्यादा

पार्किंग की विकराल समस्या से जूझ रही मुंबई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में पार्किंग (Mumbai Parking)की समस्या दिनों दिन गहराती जा रही है. देश की आर्थिक राजधानी में तेजी से बढ़ती वाहनों की संख्या का असर पार्किंग पर पड़ रहा है. मुंबई में प्रति एक किमी पर वाहनों की संख्या 1900 है जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पांच गुना अधिक है. 

पार्किंग की समस्या के कारण मुंबई की सड़कों के दोनों तरफ वाहन खड़े किए जाने लगे हैं जिसका परिणाम ट्रैफिक जाम के रुप में देखने को मिल रहा है. बीएमसी ट्रैफिक विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई विश्व का तीसरा सबसे बड़ा जनसंख्या वाला शहर है. देश के भीड़ भाड वाले शहरों में मुंबई का स्थान नौवां है.

  ध्वनि,वायु प्रदूषण में वृद्धि 

मुंबई में वित्तीय कंपनियों का मुख्यालय, असंख्य भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कॉरपोरेट के मुख्यालय, फिल्म सिटी के अलावा सांस्कृतिक दृष्टि से संपन्न मुंबई में वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यही कारण है कि मुंबई में अब वाहनों को पार्किंग करने के लिए जगह ही नहीं बची है. ट्रैफिक के कारण गंतव्य स्थान तक पहुंचने में विलंब, दुर्घटना, ध्वनि और वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है.

44 लाख पहुंची वाहनों की संख्या 

बीएमसी के अनुसार वर्ष 2014 से लेकर अब तक मुंबई में वाहनों की संख्या में 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. वर्ष 2014 में किए गए सर्वेक्षण के अनुसार मुंबई में वाहनों की संख्या 25.46 लाख थी. वर्ष 2020 में वाहनों की संख्या बढ़ कर 40 लाख पहुंच गई थी. 2022 में वाहनों की संख्या में चार लाख की वृद्धि के साथ यह आंकड़ा 44 लाख पहुंच गया है.

2034 तक 7 लाख वाहनों को चाहिए पार्किंग 

Comprehensive Mobility plan (CMP 2016) की रिपोर्ट बताती है कि मुंबई की सड़कों पर चलने वाले प्राइवेट वाहनों की संख्या प्रति किमी 700 वाहन हैं. 2019 में निजी वाहनों की पार्किंग की डिमांड 3.06 लाख थी जो 2024 में बढ़ कर 5.03 लाख और 2034 तक 6.78 लाख तक पहुंच जाएगी. मुंबई की सड़कों पर वाहनों को पार्क करने की क्षमता केवल 45000 है. इसलिए पार्किंग की मांग और उपलब्ध क्षमता में भारी अंतर है जिससे निपटने में बीएमसी के पसीने छूट रहे हैं. जगह की कमी के कारण बीएमसी को अलग प्लानिंग बनने की आवश्यकता है.

मुंबई में वाहनों की संख्या (लाख में) 

टू व्हीलर  –  थ्री व्हीलर   –  फोर व्हीलर  –  अन्य 

23.51    –    2.22     –  11.31     –     2.96 

Related Articles

Back to top button