विदेश

भारत इजरायल के प्रगाढ़ होते रिश्ते

दोन जब साथ आते हैं तो कमाल होता है.

 नेफ्ताली बेनेट ने भेजा बेंगलुरू टेक समिट को वीडियो संदेश
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
बेंगलुरू. मोदी सरकार फलस्तीन की छाया से निकल कर इजरायल के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने के हाथ क्या बढ़ाया, इजरायल ने  अपनी बांहें फैलाकर भारत के साथ रिश्ते प्रगाढ़ करने पर जुट गया है. भले चाहे वहां बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार हो या नेफ्ताली बेनेट की. संकट के समय इजरायल हमेशा भारत की सहायता के लिए खड़ा रहता है. इजरायल ने एक बार फिर साफ किया है कि भारत के साथ उसके रिश्ते बेहद खास हैं.
इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट ने बेंगलुरु टेक समिट को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा है कि  जब भी भारत और इजरायल एक साथ आते हैं, तो कमाल की चीजें होती हैं. उन्होंने जल्द ही भारत दौरे पार आने की उम्मीद भी जताई. नफ्ताली ने कहा है कि कुछ दिनों पहले मैं अपने दोस्त पीएम नरेंद्र मोदी से मिला और हमने चर्चा की कि हम इजरायल-भारत संबंधों को अगले स्तर पर कैसे ले जा सकते हैं. हम तकनीक के क्षेत्र में सहयोग कर अपनी खास पार्टनरशिप को इनोवेशन के पॉवरहाउस में बदल सकते हैं.

बेंगलुरु टेक समिट में इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट  ने अपने वीडियो मैसेज में कहा है कि टेक्नोलॉजी में न सिर्फ जीवन में मदद करने की क्षमता है, बल्कि जीवन बचाने की क्षमता भी है. यदि दोनों देश मिलकर काम करें और दिमाग लगाएं तो अनंत अवसर हैं. उन्होंने कहा है कि अद्भुत लोग अद्भुत चीजें कर सकते हैं. भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों, सबसे बड़ी इकॉनमी में से एक है और डिजिटल क्षेत्र में भी अग्रणी है. जबकि इजरायल दुनिया के टॉप इनोवेटर देशों में से है. ऐसे में भारत और इजरायल जब एक साथ आते हैं तो कमाल की चीजें होती हैं.
 हाल ही में COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन में नफ्ताली बेनेट और पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी. इस दौरान बेनेट ने पीएम मोदी से कहा था कि आप इजरायल में बहुत लोकप्रिय हैं, आप मेरी पार्टी जॉइन कर लीजि

Related Articles

Back to top button