
पुलिस महानिदेशक, ठाणे पुलिस आयुक्त से शिकायत
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
कल्याण. कल्याण के ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अशोक दशरथ देशमुख द्वारा लायसेंस जांच की आड़ में अवैध वसूली और क्षेत्रीय जातीय अपशब्दों का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. वसूली के नाम पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का काम किया जा रहा है. अशोक देशमुख के इस अवैध वसूली और सरेआम जातीय क्षेत्रीय घृणा फैलाने के खिलाफ ठाणे पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक संजय पांडे को लिखित शिकायत की गई है. विट्ठलवाड़ी निवासी रामाश्रयराम राजभर ने ठाणे पुलिस आयुक्त और पुलिस महानिदेशक को दिये शिकायती पत्र में अशोक देशमुख द्वारा अवैध वसूली और जातीय क्षेत्रीय दुर्व्यवहार का विवरण दिया गया है. राजभर ने लिखा है कि उनके मित्र संतोष राय 16 अक्टूबर को मुझे मिलने आये थे, रास्ते में पत्रीपुल पर अशोक दशरथ देशमुख ने टू व्हीलर नं. एम.एच. के. वाय.2756 को रोका और लायसेंस दिखाने को कहाअ. संतोष के पास लायसेंस नहीं था, उस पर दण्ड के लिए बड़ी रकम की मांग की. मै मित्र की मदद के लिए पत्री पुल पर आया और अधिकारी से दण्ड की रकम ज्यादा होने पर उसे कम करने का अनुरोध किया. मदद के लिए मैने अपने परिचय के पुलिस अधिकारी से मोबाइल पर मदद का अनुरोध किया लेकिन अशोक देशमुख ने उनसे भी गर्म लहजे में बात किया. देशमुख अपना परिचय भी नही दिया. राजभर ने कहा कि अशोक देशमुख मोबाइल पर भी मेरे लिए और मेरे समाज के प्रति अपशब्दों कहे. देशमुख ने कहा कि मैं भइया और बंगाली लोगों का सहयोग नही करता हूं .बाद में 500 रुपये लेकर छोड़ दिया, लेकिन किसी तरह की रशीद नही दी. रशीद मांगने पर गाली देकर अपमानित किया. पुलिस अधिकारी अशोक दशरथ देशमुख की ऐसी अवैध वसूली की आपराधिक और जातीय क्षेत्रीय द्वेष की करतूत के लिए दण्डित करने की मांग रामाश्रयराम राजभर ने की है.
अशोक देशमुख जैसे अधिकारी जो अवैध रुप से वसूली कर सरकारी तिजोरी भरने की जगह अपनी जेब भर रहे हैं. उन पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए. जातीय व क्षेत्रीयता के पर अपमान जनक भाषा कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जो कार्य में लिप्त हैं उस पर कानूनी कार्रवाई करें. पूरे जाति या समाज को गाली देने का अधिकार उन्हें किसने दिया है. सरकारी पद पर रहते हुए समाज में द्वेष फैलाने वालों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

शैलेश तिवारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष ,राष्ट्र कल्याण पार्टी




