पहाड़ी पर बसे घाटकोपर, कुर्ला इलाकों के लिए नई जलापूर्ति योजना
असल्फा विलेज, डेपो पाडा, पार्क साइड में जलापूर्ति के लिए टोटल स्टेशन सर्वे,

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कुर्ला विभाग के अंतर्गत आने वाले असल्फा विलेज घाटकोपर, और एन विभाग के डेपो पाडा, पार्क साइट विक्रोली पश्चिम में उंचाई पर बसी बस्तियों के लिए वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इन बस्तियों में रहने वाले निवासियों को होने वाली जलापूर्ति में सुधार करने के नई जलापूर्ति योजना के तहत टोटल स्टेशन सर्वे करने का निर्णय लिया है. (Bmc New water supply scheme for Ghatkopar, Kurla areas situated on the hill)
बीएमसी के अनुसार एल विभाग( L Ward) के असल्फा विलेज में उंची पहाड़ियों पर बसे इलाके हनुमान टेकडी, खांडेकर मैदान, मुकुंदराव नगर और एन विभाग (N Ward) के डेपो पाडा, पार्क साइड विक्रोली पश्चिम, लोअर डोपो पाडा, अपर डेपो पाडा, मनपा कालोनी, यशवंत नगर, अंबिका नगर आदि इलाकों में जलापूर्ति में सुधार करने के लिए नई जलापूर्ति योजना को कार्यान्वित करना आवश्यक हो गया है. पहाड़ियों पर बसे नागरिकों की पानी की समस्या दूर करने टोटल स्टेशन सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है.
सर्वे के दौरान भौगोलिक परिस्थिति, तकनीकी आदि की जानकारी प्राप्त कर आवश्यकता अनुसार पानी की लाइन का जाल बिछाया जाएगा. 4 लाख 46 हजार 200 वर्ग मीटर क्षेत्र का सर्वे किया जाएगा. पानी आपूर्ति की सबसे अधिक शिकायत इन्हीं इलाकों से आती हैं. टोटल स्टेशन सर्वे के लिए बीएमसी ने टेंडर निकाला है. जिसका ठेका मेसर्स जे ओ बी इंफ्रा को दिया गया है. सर्वे पर बीएमसी 1 करोड़,17 लाख 27 हजार रुपए खर्च करेगी. बीएमसी जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सर्वे के बाद जलापूर्ति में कहां समस्या आ रही है,उसका समाधान निकाला जा सकता है.