आर्थिक अपराध शाखा में हो रही उद्धव गुट के विधायक रविंद्र वायकर से पूछताछ
पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर क भी बढ़ी मुश्किलें

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Covid Scam मुंबई. शिवसेना में बगावत के बाद से ही उद्धव गुट को लगातार झटके लग रहे हैं. सांसदों, विधायकों और नगरसेवकों के जाने के बाद उद्धव ठाकरे गुट के पास बचे नेताओं पर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है. पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर के खिलाफ कोविड घोटाले में केस दर्ज किया गया है. इससे किशोरी पेडनेकर की परेशानी बढ़ गई है. वहीं आज मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय में ठाकरे समूह के एक महत्वपूर्ण नेता, पूर्व मंत्री रवींद्र वायकर से पूछताछ की जा रही है. (Interrogation going on of Uddhav faction MLA Ravindra Waikar in Economic Offenses Wing office)
यह कार्रवाई बीजेपी नेता किरीट सोमैया द्वारा वायकर पर लगाए गए आरोप के बाद की जा रही है.सोमैया की शिकायत जोगेश्वरी के एक होटल को लेकर थी. वायकर ने मनपा के आरक्षित भूखंड पर एक पांच सितारा होटल बनाया है.इसके लिए वायकर ने मनपा से अनुमति नहीं ली थी. सोमैया ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि यह करीब 500 करोड़ रुपए का घोटाला है. इसकी शिकायत आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज की गई थी आर्थिक अपराध शाखा ने इसे गंभीरता से लेते हुए वायकर को पूछताछ के लिए बुलाया था. वायकर फिलहाल आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय में हैं और जांच चल रही है.
इस जांच से वायकर की परेशानी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. कोविड घोटाले के मामले में ठाकरे ग्रुप की दूसरी नेता किशोरी पेडणेकर के खिलाफ अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. कोरोना के दौरान बहुत ऊंची दरों पर दवाओं की खरीद की गई थी. कोरोना में मृतकों के लिए खरीदे गए बॉडी बैग 500 रुपए का बॉडी बैग 6,000 रुपए में खरीदंने का आरोप है. यह ठेका किशोरी पेडणेकर के कहने पर दिया गया था. कुछ अधिकारी यह ठेका देने के खिलाफ थे.
सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों पर दबाव डाल कर ठेका देने के मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल ही कोविड घोटाले को लेकर चेतावनी दी थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिन लोगों ने यह घोटाला किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.




