
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार अच्छा काम कर रही थी लेकिन पिछले कई महीनों से भाजपा एमवीए सरकार को लगातार अस्थिर करने करने में लगी थी. कोरोना काल में एमवीए सरकार ने अच्छा काम किया है. एनसीपी बीएमसी चुनाव में मुंबई के घर-घर दस्तक देगी और आगामी बीएमसी चुनाव में राष्ट्रवादी 50 सीटों पर (Up Coming BMC Election NCP Will Win 50 Plus Seats) जीत हासिल करेगी.यह दावा उत्तर मध्य मुंबई जिला एनसीपी के युवक अध्यक्ष एवं श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर न्यास के विश्वस्त सुनील गिरी ने किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के अच्छा काम करने के बाद भी भाजपा वाले बदनाम करने की कोशिश में लगे रहे.एनसीपी महाराष्ट्र की आत्मा हैं उसे कोई मिटा नहीं सकता.
गिरी ने बताया कि राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र को देश का नंबर वन विकसित राज्य बनाया है. शरद पवार के कामों की महाराष्ट्र की जनता तारीफ करती है. सुनील गिरी ने कहा कि उत्तर मध्य मुंबई जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी लगातार काम कर ही है. इस जिले में हमारे लोकप्रिय नेता नवाब मलिक रहते हैं. उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहता है. वे हमेशा लोगों का काम करने की सीख देते है. इसलिए एनसीपी के ज्यादा नगरसेवक चुनकर आएंगे. मेरी कोशिश है कि बांद्रा पूर्व और पश्चिम सहित कालीना, कुर्ला, चांदिवली सभी इलाकों से राष्ट्रवादी के नगरसेवक जीत कर आएं.
गिरी ने कहा कि आगामी मनपा चुनाव में एनसीपी 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी और मुंबई का मेयर एनसीपी के सहयोग के बगैर कोई नहीं बना पाएगा.हमने इस जिले में राकांपा को मजबूत करने के लिए हर तरह के सेल गठित किए हैं। चाहे वह वरिष्ठ नागरिक गण हो या युवा सभी के सहयोग से हम मिल जुलकर काम कर रहे हैं.




