Breaking Newsउत्तर प्रदेशधर्मलखनऊ

खत्म होने वाला है अयोध्या में राम मंदिर का इंतजार

अगले वर्ष 22 जनवरी हो होगी रामलला की प्राणप्रतिष्ठा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. देशभर के राम भक्तों का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास महाराज ने मीडिया से  बात करते हुए इसकी जानकारी दी है. (Ramlala’s consecration will take place on 22nd January 2024)
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने भी कहा कि तीन मंजिला राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा. 15 से 24 जनवरी को राम मंदिर में अनुष्ठान किया जाएगा और  22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
अयोध्या में राम मंदिर का काम तेजी से चल रहा है. इस कार्य को लेकर राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने जानकारी दी है. ऐसे में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास महाराज 15 से 24 जनवरी तक अनुष्ठान करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने पीएमओ को पत्र दिया है. इस संबंध में पीएमओ से जवाब भी आ गया है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या आएंगे. उस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. सत्येन्द्र दास महाराज ने कहा कि इस समारोह में कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है.
नृपेंद्र मिश्रा ने राम मंदिर निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि यहां एक उपकरण बनाया जा रहा है जिसे मंदिर के शीर्ष पर स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा, इसके जरिए हर साल रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें गर्भगृह में रामलला की मूर्ति पर कुछ पल के लिए पड़ेगी. इसका निर्माण बेंगलुरु में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक एवं केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की और पुणे के एक संस्थान के संयुक्त प्रयास से यह कार्य शुरू किया गया है.
14 से 24 के बीच श्रद्धालुओं के लिए खोला जा सकता है मंदिर 
इस समारोह के बाद 14 से 24 जनवरी के बीच राम मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की संभावना है. हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.उधर, ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने राम भक्तों को अनुष्ठान समारोह को  टीवी पर लाइव देखने की अपील की है.
– आचार्य सत्येन्द्र दास ने दी  जानकार
– राम मंदिर में 15 से 24 जनवरी तक अनुष्ठान
– 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा

Related Articles

Back to top button