
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. भारतीय सेना एक बार फिर चीन को करारा जवाब दिया है. गलवान में चीनी झंडा फराकर भारत को भड़काने की हरकत के बाद भारतीय सेना ने गलवान में ही तिरंगा फहराकर चीन को करारा जवाब दिया है. नये साल की पूर्व संध्या पर भारतीय सेना ने भी गलवान घाटी में तिरंगा फहराया है. जिसकी तस्वीर आज भारतीय सेना द्वारा जारी की गई.
चीन ने भारतीय सेना को नए साल का तोहफा दिया था. इसलिए नए साल की पूर्व संध्या पर दोनों देशों के बीच एक बार फिर गलवान में अशांति के संकेत मिलने लगे थे. लेकिन चीन की पूंछ टेढ़ी है. चीनी सेना ने भारतीय सेना की एकता को फिर भड़काने की कोशिश की. गलवान घाटी में डेमचोक और हॉट स्प्रिंग्स में चीनी झंडा फहराया गया.
चीनी राज्य मीडिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर सेना की प्रशंसा की थी. द ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, “गलवान घाटी में एक इंच भी जमीन मत छोड़ो. इसके जवाब में भारतीय सेना ने हाथ में हथियार लेकर जमी बर्फ के बीच तिरंगा ध्वज फहराकर बता दिया है कि चीन को उसकी भाषा में ही जवाब दिया जाएगा.




