Breaking Newsगुजरात
बड़ोदरा के हरणी झील में नाव पलटी 2 शिक्षक समेत 14 छात्रों की दुखद मौत, लापता बच्चों की तलाश जारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
बड़ोदरा. गुजरात के वडोदरा Varodars) स्थित हरणी झील (Harni lake) में एक नाव पलटने ( Boat Capsized) से 2 शिक्षकों सहित 14 छात्रों की मौत की दुखद खबर आई है. जानकारी सामने आई है कि इस छोटी सी नाव में क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए थे. सेल्फी लेने के चक्कर में नाव का बेलेंस बिगड़ गया और नाव पलट गई. इसमें एक निजी स्कूल के 27 छात्र सवार थे. मौके पर बचाव कार्य जारी है. (Tragic death of 14 students including 2 teachers as boat capsizes in Harni Lake of Vadodara, search for missing children continues)
जानकारी के अनुसार नाव की क्षमता 14 लोगों की थी लेकिन इसमें 27 से ज़्यादा लोगों को सवार किया गया था. मृतक के परिवार को PMNRF की ओर से 2 लाख रुपए की और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं राज्य सरकार मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है. घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल की तरफ से हरणी झील का ट्रिप आयोजित किया गया था. इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी. इसी वजह से जब नाव पलटी तो सभी पानी में डूबने लगे. गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
वडोदरा की मेयर पिंकी सोनी ने कहा कि पर्यटक बच्चों और शिक्षकों की नाव पलट गई है. घायलों के उपचार के लिए अस्पताल में तैयारियां कर ली गई हैं. डूबने वालों की तलाश की जा रही है. हरणी झील का प्रबंधन वडोदरा महानगरपालिका के साथ अनुबंध के तहत कोटिया फर्म करती है, घटना के वक्त नाव में कुल 23 बच्चे और 4 शिक्षक सवार थे.