Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

नरीमन प्वाइंट स्थित बीजेपी के पार्टी ऑफिस में भीषण आग

आग के समय दफ्तर में मौजूद थे 100 लोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.दक्षिण मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (BJP party Office Fire) कार्यालय में रविवार को भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. जब आग लगी उस समय दफ्तर में 100 लोग मौजूद थे. सभी निकलकर बाहर की तरफ भागने लगे. फायर ब्रिगेड का कहना है कि इस आगजनी में कोई घायल नहीं हुआ है. (Major fire in Maharashtra BJP’s party office at Nariman Point)

यह कार्यालय पूरे महाराष्ट्र में भाजपा संगठन के कामकाज की देखरेख करता है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “आज रविवार की छुट्टी थी और कार्यालय में मरम्मत का काम चल रहा था. शॉर्ट सर्किट के कारण कार्यालय में आग लग गई.

पार्टी दफ्तर की रसोई में वेल्डिंग का काम चल रहा था तभी शॉर्ट सर्किट के कारण आग फैल गई. मुंबई फायर ब्रिगेड की एक टीम मौके पर पहुंची और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया.

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रसाद लाड ने कार्यालय का दौरा किया. लाड ने संवाददाताओं से कहा, “कार्यालय में आग लगने के बाद अग्निशमन सामग्री का उपयोग किया गया. आग मुख्यालय के पिछले हिस्से में लगी और कार्यालय सामग्री आग से प्रभावित नहीं हुई.

राहुल नार्वेकर ने बताया कि आग लगने के समय कार्यालय में 100 लोग थे. उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे और आग पर काबू पाने में कामयाब रहे. कोई भी घायल नहीं हुआ और कोई हताहत नहीं हुआ.

मुंबई फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन में लगे हुए हैं. लोकसभा चुनाव के कारण बड़े नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. इस कार्यालय से ही महाराष्ट्र में प्रचार सामग्री आदि की व्यवस्था की जाती है. पार्टी नेता का कहना है कि सामग्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

Related Articles

Back to top button