भांडुप में गिरा मोबाइल टॉवर, सोमैया ने की मुंबई में लगाए गए सभी मोबाइल टॉवर की स्ट्रक्चरल ऑडिट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भांडुप के रमाबाई नगर में मंगलवार को एक मोबाइल टॉवर अचानक झोपड़ों पर गिर गया. मोबाइल टॉवर गिरने से एक घर का कुछ हिस्सा भी धराशायी हो गया. इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मनपा आयुक्त भूषण गगरानी को पत्र लिखकर मुंबई में लगाए गए सभी मोबाइल टॉवर का स्ट्रक्चरल ऑडिट करने की मांग की है.(Mobile tower collapsed in Bhandup, Somaiya did structural audit of all mobile towers installed in Mumbai)
किरीट सोमैया के अनुसार रमाबाई नगर में गिरे मोबाइल टॉवर से बड़ा हादसा हो सकता था. सौभाग्य से झोपड़ों में रहने वाले निवासियों को कोई नुकसान नहीं हुआ. मनपा आयुक्त को लिखे पत्र में सोमैया ने कहा है कि मुझे से सूचना मिली है कि रमाबाई नगर में गिरा मोबाइल टॉवर अवैध रूप से लगाया गया था.
मुंबई में जगह – जगह मोबाइल टॉवर लगाए गए हैं. यह टॉवर इमारतों, चालों और झोपड़ों पर लगे हैं. इनका स्ट्रक्चरल ऑडिट करना जरूरी है. नहीं तो आम नागरिकों के लिए ख़तरनाक हो सकता है.
घाटकोपर में पेट्रोल पंप के पास लगाया गया होर्डिंग हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी. मनपा आयुक्त ने मुंबई में लगाए गए सभी होर्डिंग का स्ट्रक्चरल ऑडिट करने का आदेश दिया था. सौमैया ने अब मोबाइल टॉवर का स्ट्रक्चरल ऑडिट करने की मांग की है.