Breaking Newsइंफ्रास्ट्रक्चरमहाराष्ट्रमुंबई

भायंदर खाड़ी पर बनेगा डबल डेकर ब्रिज, नीचे वाहन उपर चलेगी मेट्रो

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. एमएमआरडीए MMRDA) भयंदर खाड़ी पर सिंगल पिलर आधारित महाराष्ट्र का पहला डबल डेकर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है. गुरुवार को एमएमआरडीए ने डबल डेकर ब्रिज निर्माण को मंजूरी प्रदान की. Mmrda Approved double-decker bridge on Bhayander Bay, vehicles will run below and metro will run above ) 

इस ब्रिज के निचले हिस्से पर वाहन और उपरी हिस्से पर मेट्रो रेल चलाई जाएगी. अधिकारी ने बताया कि इस से वसई में मेट्रो की राह भी आसान हो जाएगी .  इस अवसर पर वसई शहर में मेट्रो लाने के लिए मेट्रो लाइन 13 की घोषणा की गई.  इसके तहत मीरा-भायंदर को वसई-विरार मेट्रो लाइन से जोड़ने का फैसला किया गया है. यह मेट्रो लाइन वसई, विरार की कुल आबादी और मीरा-भायंदर, वसई के शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए शुरू की जाएगी.

मीरा रोड से विरार तक 23 किमी लंबी मेट्रो लाइन है, जिसमें 20 स्टेशन हैं. अब वसई-विरार शहर के लिए मेट्रो को मंजूरी मिल गई है, लेकिन बीच में खाई होने के कारण सवाल था कि मेट्रो कहां से लाएं. उसके लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा था. वर्तमान में पोर्ट का कार्य प्रगति पर है. वहां एक मेट्रो प्रोजेक्ट है. वहां से मेट्रो पालघर से वसई तक लाने का विकल्प था, लेकिन विधायक हितेंद्र ठाकुर ने प्रस्ताव दिया कि मेट्रो को भायंदर खाड़ी पर प्रस्तावित पुल के माध्यम से लाया जाना चाहिए क्योंकि अन्य मार्ग से प्रोजेक्ट लाने पर महंगे और समय लेने वाले हो सकते हैं. आखिरकार एमएमआरडीए ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी..

इस परियोजना के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को पहले ही सलाहकार नियुक्त किया जा चुका है. मीरा-भायंदर शहर में फिलहाल मेट्रो लाइन पर काम चल रहा है और वसई-विरार मेट्रो लाइन को उसी लाइन से जोड़ा जाने वाला है. अब भायंदर खाड़ी में प्रस्तावित पुल और मेट्रो एक ही जगह से होकर गुजरेगी. इसके ऊपर एक मेट्रो संरचना और नीचे एक वाहन पुल होगा. दोनों मार्ग एक ही स्तंभ पर होंगे. इससे लागत में भी बचत होने की संभावना है.

 

Related Articles

Back to top button