
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय के (ED Raid on Sanjay Raut House)अधिकारियों ने आज सुबह शिवसेना सांसद संजय राउत के घर छापेमारी की है. राउत से उनके घर पर ही पूछताछ की जा रही है. ईडी की 10 सदस्यीय टीम सीआईएसएफ सुरक्षा में संजय राउत के भांडुप स्थित घर में घुस गई है. राउत के घर के बाहर सीआईएसएफ सुरक्षा तैनात कर दी गई है. इससे अब राउत की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
ईडी की टीम जब तक जांच के लिए राउत के घर पर है, यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. ईडी राउत के घर सुबह साढ़े सात बजे पहुंची थी. पत्राचाल में वित्तीय हेराफेरी के मामले में उनकी जांच की जा रही है. उनसे अक्सर उनकी संपत्ति के स्रोत के बारे में भी पूछा जाता था. राउत और उनका परिवार इस समय घर पर हैं.
राउत लगातार ईडी की छापेमारी को लेकर सरकार की आलोचना करते रहे है. इस बीच संजय राउत के घर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा टीम भी घर के बाहर तैनात है.
ईडी की टीम महाराष्ट्र में 1000 करोड़ से अधिक के पत्राचाल भूमि घोटाले के सिलसिले में संजय राउत की जांच कर रही है. ईडी ने उन्हें 27 जुलाई को तलब किया था. हालांकि वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए. इसके बाद ईडी के अधिकारी आज सुबह साढ़े सात बजे उनके घर छापा मारा हैं. संभावना है कि तलाशी और पूछताछ के बाद आज उनको गिरफ्तार किया जा सकता है.
खोटी कारवाई..
खोटे पुरावे
मी शिवसेना सोडणार नाही..
मरेन पण शरण जाणार नाही
जय महाराष्ट्र
खोटे पुरावे
मी शिवसेना सोडणार नाही..
मरेन पण शरण जाणार नाही
जय महाराष्ट्र
संजय राउत ने कहा झुकेंगे नहीं
ईडी की छापेमारी के बाद भी ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ते रहेंगे, झूठी कार्रवाई फर्जी सबूत, मैं शिवसेना नहीं छोडूंगा, मर जाउंगा लेकिन शरण में नहीं जाऊंगा. जय महाराष्ट्र. संजय राउत के छापेमारी पर भाजपा विधायक नितेश राणे ने भी ट्वीट कर कहा कि रोज सुबह बक बक कर हमारा दिन खराब करते थे आज ईडी ने तुम्हारा दिन खराब कर दिया है.