Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

महाविकास आघाड़ी दलों की सीटों पर बनी सहमति लेकिन इस बात पर अब भी फंसा पेंच

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाविकास आघाड़ी के कांग्रेस, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पार्टी 85+85+85 सीटों के बंटवारे अंतिम नतीजे पर पहुंचने के बाद भी अब इन दलों के बीच इस बात को लेकर पेंच फंसा हुआ है. शिवसेना यूबीटी ने 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जबकि कांग्रेस और एनसीपी शरद गुट के हिस्से में कौनसी सीट गई है इसकी घोषणा नहीं की है. ‘इनसाइट न्यूज स्टोरी’ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीटों को लेकर दलीय स्थिति स्पष्ट नहीं होने से कांग्रेस, एनसीपी एस ने सीटों की घोषणा नहीं की है. (Consensus reached on Mahavikas Aghadi seats but there is still a problem on this issue)

शिवसेना ने जिन 65 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है उसमें से पांच सीट पर कांग्रेस अपने लिए चाहती है. मजबूरी में भले ही सीट बंटवारे के फार्मूले पर सहमति बनी है लेकिन इन दलों के बीच सीटों को लेकर अब भी विवाद बना हुआ है. दरअसल कांग्रेस इस बात पर अड़ी थी कि वह लोकसभा चुनाव में मिली सीटों के आधार पर 100 से विधानसभा सीटों की हकदार है, लेकिन महाविकास आघाड़ी गठबंधन को टूटने से बचाने के कांग्रेस उद्धव ठाकरे और शरद पवार के आगे झुक कर समान सीटों पर समझौता करना पड़ा.

मविआ नेताओं ने पत्रकार परिषद में 255 सीटों पर सहमति होने की बात तो की लेकिन हर दल के हिस्से यदि 85 सीट आई है तो यह संख्या 270 होती है. यानी 33 सीटें अब भी ऐसी हैं जिन पर मविआ के दलों के बीच विवाद है. पत्रकार परिषद में तो खुल कर कहा गया कि विवाद केवल 18 सीटों पर है, जबकि आंकड़ों के अनुसार विवाद 33 सीटों पर है जिनको लेकर सहमति नहीं बन सकी. कांग्रेस और एनसीपी एस द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद ही स्पष्ट हो होगा कि विवाद किस सीटों पर है. गुरुवार को महाविकास आघाड़ी के दल एक बार फिर बैठक करने वाले हैं.

 

 

 

Related Articles

Back to top button