जल्द बढ़ेगी उलवे से नेरूल लोकल फ्रिक्वेंसी, रेल मंत्री ने भाजपा नेताओं को दिया आश्वासन
भाजपा नेता एड. छांगुर चौहान और निरंजन शेट्टी ने दिया अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन, पनवेल से सीएसएमटी तक फास्ट ट्रैक बिछाने की मांग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने उलवे से नेरुल तक जल्द लोकल ट्रेन फ्रिक्वेंसी बढ़ाने का आश्वासन दिया है. भाजपा नेता एड. छांगुर चौहान और निरंजन शेट्टी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ रेल मंत्री से मुलाकात कर आज उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में पनवेल से सीएसएमटी तक फास्ट ट्रैक बिछा कर फास्ट ट्रेन चलाने की भी मांग की गई है. इस अवसर उलवे की समाजसेविका अर्चना चौहान राजेश रस्तोगी , मार्कण्डेय गिरी, अरविंद जोशी उपस्थित रहे. (Ulwe to Nerul local frequency will increase soon, Railway Minister assures BJP leaders)
मुंबई में वेस्टर्न और सेंट्रल लाइन पर स्लो लोकल के साथ फास्ट लोकल भी चलाई जाती है. नवी मुंबई के बाद अब तीसरी मुंबई बसाने की तैयारी चल रही है. रायगड जिले का जिस तेजी के विस्तारीकरण हो रहा है उस तेजी से मुंबई तक यातायात के साधनों का विस्तार नहीं किया जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों में हार्बर लाइन पर यात्रियों की भीड़ बहुत तेजी से बढ़ी है. पीक आवर में लोगों को बैठने के लिए सीट नहीं मिलती है.
पनवेल से सीएसएमटी तक पहुंचने में डेढ़ घंटे लगते हैं. भीड़ के बीच डेढ़ घंटे खड़े होकर सफर करना बहुत कठिन हो जाता है. वर्षों से पनवेल और सीएसएमटी के बीच फास्ट ट्रेन चलाने की मांग की जाती रही है लेकिन रेलवे प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है. ट्रेन में भीड़ के कारण दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं. भीड़ को कम करने के फास्ट ट्रेन की अति आवश्यकता है.
उरण से नेरुल के बीच 24 घंटे में केवल 10 ट्रेन
इस साल शुरू हुई उरण से नेरुल के बीच लोकल की केवल 10 ट्रेन चलती है. इस मार्ग पर नौकरीपेशा और स्कूली बच्चों को पढ़ने के मुंबई की तरफ जाने में बहुत दिक्कत होती है. ट्रेन फ्रिक्वेंसी बढ़ने पर इस समस्या को दूर किया जा सकता है. एड. छांगुर चौहान ने ‘इनसाइट न्यूज स्टोरी‘ को बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी मांगों पर तुरंत विचार करने का आश्वासन दिया है.