महाराष्ट्र में भी वक्फ संशोधन बिल लागू करने की मांग, किसानों की जमीन छीनने का आरोप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र में भी वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) लाने की मांग होने लगी है. हाल ही में वक्फ की तरफ से किसानों की 300 एकड़ भूमि पर वक्फ ने दावा ठोंका है. जिससे राज्य में सियासी माहौल गरमा गया है. मुंबई भाजपा अध्यक्ष और बांद्रा से विधायक आशीष शेलार ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार के वक्फ बिल को जल्द महाराष्ट्र में पास किया जाना चाहिए. (Demand to implement Wakf Amendment Bill in Maharashtra too, allegation of snatching farmers land)
महाराष्ट्र में लातूर जिले के तलेगांव में किसानों को वक्फ बोर्ड से नोटिस मिलने के बाद जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. लातूर में किसानों की 300 एकड़ जमीन को वक्फ बोर्ड ने अपना बताया है. इसको लेकर औरंगाबाद के कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि किसानों की जमीन और मंदिरों पर वक्फ जबरदस्ती कब्जा कर रहा है. इस बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी बयान दिया है.शिंदे ने कहा कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
वक्फ बिल को लेकर महाराष्ट्र में भाजपा के इस दांव से शिवसेना यूबीटी फंस गई है. वह इसका विरोध करे या समर्थन इसको लेकर अपना स्टैंड नहीं ले पा रही है. क्योंकि शिवसेना यूबीटी को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों ने बड़ी संख्या में वोट दिया था. आगामी मनपा चुनाव के लिए ठाकरे गुट के लिए मुस्लिमों के वोट महत्वपूर्ण हो सकते हैं इसलिए शिवसेना यूबीटी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है। फिलहाल वक्फ बिल को लेकर महाराष्ट्र में जोरदार सियासत चल रही है.
आशीष शेलार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी घेरते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश ने राहुल गांधी के नेतृत्व को नकार दिया है. उन्हें विरोधी पक्ष नेता का पद छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विशिष्ट जाति के लोगों ने किसानों की जमीन छीनने की कोशिश कर रहे हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.