प्रयागराज

बसंत पंचमी के दिन संगम तट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के तिलकोत्सव की तैयारियां तेज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 Vasant Panchami : आज बसंत पंचमी के दिन प्रयागराज के पवित्र संगम तट से लेकर प्रदेश की सभी पवित्र नदियों में श्रद्बालु सुबह से ही आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज के संगम में जनसैलाब उमड़ा हुआ है. वहीं आज ही वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के तिलकोत्सव की भी जोरदार तैयारी चल रही है.
प्रयागराज में संगम के तट पर चल रहे माघ मेले का आज चौथा स्नान पर्व है. बसंत पंचमी के मौके पर यहां दूरदराज से श्रद्धालु स्नान करने आये हैं.  श्रद्धालु मां गंगा, युमना और सरस्वती की  पुण्य धारा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.भोर से ही संगम तट और आस पास के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.  कड़ाके की ठंड उपर से चल रही तेज हवाओं से कंपकपी के  बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई फर्क आया है.
क्यों मनपा जाता है बसंत पंचमी का त्योहार

पुराणों के अनुसार वसंत पंचमी के दिन परम पिता ब्रह्मा ने त्रिवेणी के इसी तट पर सृष्टि की रचना की थी.  इसी दिन यहीं पर ज्ञान की देवी सरस्वती भी दिन प्रकट हुई थी. इसीलिए वसंत पंचमी पर पतित पावनी व मोक्ष दायिनी गंगा में डुबकी लगाने के साथ ही जगह-जगह सरस्वती को पूजे जाने की भी परंपरा है.

वसंत पंचमी पर वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का तिलकोत्सव भी किया जाता है. तिलकोत्सव के लिए भी तैयारियां जोरों से चल रही हैं. 

Related Articles

Back to top button