मुंबईव्यापार

अंबानी सहित तीन पर सेबी की बड़ी कार्रवाई

किसी भी प्रकार से पैसा जमा करने पर रोक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. रिलायंस होम फाइनेंस के अध्यक्ष अनिल अंबानी सहित तीन लोगों पर सेबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किसी प्रकार से लोगों से पैसा जमा करने पर रोक लगा दी है. इसी के साथ अंबानी बाजार में क्रय-विक्रय या किसी भी प्रकार के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष व्यवहार पर भी रोक लग गई है.
 सेबी की तरफ से जारी किए गए अंतरिम आदेश में कहा गया है कि नियामक सिक्युरिटीज एंड एक्स्चेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने रिलायंस होम फायनेंस के अध्यक्ष अनिल अंबानी सहित कंपनी से संबंधित तीन अन्य व्यक्तियों पर धोखाधड़ी पर यह प्रतिबंध लगाया है.  अगले आदेश तक सेबी में रजिस्टर्ड किसी भी एजेंट, सूचीबद्ध कंपनियों अथवा सार्वजनिक भागीदारी वाली कंपनियों के निदेशक, अध्यक्ष के पद पर काम करने पर भी रोक रहेगी.शुक्रवार रात को ही सेबी ने यह आदेश जारी किया था. नियामक सिक्युरिटीज एंड एक्स्चेंज बोर्ड ऑफ इंडिया को प्राप्त हुई शिकायत में कंपनी के अध्यक्ष और व्यवस्थापक के तौर पर पैसे निकालने,ट्रांसफर करने और बैंकों में छल से मॉनिटरिंग रिटर्न्स प्राप्त करने का आरोप है.

Related Articles

Back to top button