Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

ठाणे जेल में पुलिस की पिटाई से कैदी की मौत, परिजनों का आरोप, जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की मांग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भायंदर में फ्लैट विवाद के  आरोप में गिरफ्तार कैदी अजय चौबे की ठाणे जेल में पुलिस द्वारा इतनी पिटाई की गई कि आरोपी शनिवार दोपहर 2 बजे वहीं दम तोड़ दिया. अजय चौबे (60 ) के रिश्तेदारों ने राज्य सरकार से मांग किया है कि अजय का पोस्टमार्टम जे जे अस्पताल में किया जाना चाहिए. अजय चौबे की पत्नी अनीता चौबे और उनका बेटा अभय चौबे अब भी जेल में ही है. अजय चौबे के गांव के भास्कर चौबे ने बताया कि उनके भाई को 6 अगस्त तक पुलिस रिमांड थी. उसके बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में ठाणे के सेंट्रल जेल में पूरे परिवार को रखा गया था. जेल में इतनी पिटाई की गई कि अजय चौबे की मौत हो गई है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है. (Prisoner dies due to police beating in Thane jail, family alleges, demands post-mortem in JJ hospital)
गौरतलब हो कि फ्लैट विवाद में मारपीट के एक  संगीन वारदात का पंचनामा करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने खौलता पानी फेंक दिया था. जिसमें एक सहायक पुलिस निरीक्षक सहित पांच पुलिस वाले झुलस गए थे. पुलिस वालों को पंडित भीमसेन जोशी( टेंबा) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.इस मामले में पुलिस ने एक परिवार के तीन लोगों को  गिरफ्तार किया था.  मारपीट की यह घटना भायंदर पश्चिम में गीता नगर के बालचंद प्लाजा इमारत की बी विंग,फ्लैट नंबर 204 में हुई थी.
 भास्कर चौबे ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपियों की पुलिस पिटाई कर रही थी. पुलिस पर आरोप है कि ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजे जाने के बाद सभी आरोपियों की जेल में भी पिटाई की गई जिससे अजय चौबे की मौत हो गई. भास्कर चौबे ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. कैदी की मौत के बाद रिश्तेदार आवेदन दे रहे थे लेकिन किसी पुलिस अधिकारी ने उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया.
सभी आरोपी जौनपुर जनपद के गांव बिशुनपुर, सिरकोनी के रहने वाले हैं. अजय की मौत की खबर सुनकर उनके गांव के लोग और रिश्तेदार ठाणे सेंट्रल जेल के बाहर जमा है. फिलहाल जेल में कैदी की मौत होने के कारण जज मृतक की बॉडी का निरीक्षण किया. पंचनामा पूरा कर लिया गया है. शव को सुबह पोस्टमार्टम के लिए जे जे अस्पताल भेजा जाएगा.

Related Articles

Back to top button