Breaking Newsदिल्लीस्वास्थ्य

दुनिया में ‘स्टील्थ वेरिएंट’ से दहशत

कोरोना की चौथी लहर जल्द

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 दिल्ली. देश में कोरोना की तीसरी लहर पूरी तरह से खत्म होने से पहले चौथी लहर की घंटी बजने लगी. दुनिया में इस समय कोरोना ओमिक्रॉन के स्टील्थ वेरिएंट(Covid-19 Omicron Stealth Variant) ने कहर मचाना शुरु कर दिया है. स्टील्थ वेरिएंट के कारण चीन ( China) के 10 बड़े शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इन शहरों में 15 करोड़ लोग रहते हैं. चीन के जिलिन और शेनझांग शहर में सबसे एक दिन में मरीजों की संख्या डबल हो गई है. विशेषज्ञों ने कोरोना की चौथी लहर जल्द आने की संभावना जताई है.
  प्रतिरोधक क्षमता को चकमा देने में सक्षम
 कोरोना के BA.2 वेरिएंट जिसे ओमिक्रॉन नाम दिया गया था. जिस कारण से भारत में तीसरी लहर आई थी, उसने अपने अनुवांशिक में बदलाव कर लिया है. इस बदलाव के कारण वायरल का स्टील्थ ओमिक्रॉन रख दिया गया है. यह वेरिएंट शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को चकमा देने में सक्षम है. जिस तरह स्टील्थ विमान रडार को चकमा देकर आगे निकल जाते हैं उसी तरह स्टील्थ ओमिक्रॉन भी शरीर की प्रतिरोधी क्षमता को चकमा देकर कोशिकाओं में प्रवेश कर जाता है.
   वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन के मुकाबले BA.2 वेरिएंट ज्यादा तेजी से फैलता है. पुणे की सिरम इंस्टीट्यूट की जांच में इस बात की पुष्टि की है कि BA.2 वेरिएंट ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाने वाला साबित हो रहा है. स्टील्थ ओमिक्रॉन वेरिएंट ब्रिटेन, जर्मनी, नीदरलैंड, इटली और स्विट्जरलैंड में तेजी से फैल रहा है. जनवरी के बाद संक्रमण में यह सबसे अधिक वृद्धि है.

Related Articles

Back to top button