
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, बीजेपी नेता मोहित कंबोज के साथ ईडी अधिकारी समीर वानखेड़े भी बीएमसी के टार्गेट पर हैं. समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले नवाब मलिक अभी जेल में है. महाविकास आघाड़ी के नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई नहीं रुक रही है इसलिए शिवसेना भी अब खुल कर बीएमसी का इस्तेमाल अपने विरोधियों पर कर रही है.
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के जुहू बिल्डिंग, मोहित कंबोज की इमारत की जांच कर नोटिस भेजा गया है. अब ईडी अधिकारी समीर वानखेडे बीएमसी की नजर में हैं. बुधवार को बीएमसी के पश्चिम वार्ड के आधिकारियों ने समीर वानखेड़े के अंधेरी के लोखंडवाला स्थित कामधेनु शूटिंग सेंटर अवैध निर्माण का जायजा लिया. समझा जा रहा है कि जल्द ही वानखेड़े को भी नोटिस भेज दिया जाएगा.
शिवसेना अब बीजेपी से आमने सामने की लड़ाई के मूड में है. मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेताओं को शिवसेना स्टाइल में जवाब देने के लिए मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी. इसमें मविआ के तीनों दलों के नेता भी थे. सभी दल भाजपा के खिलाफ खुल कर कार्रवाई करने के पक्ष में हैं.
सूत्रों के अनुसार बीएमसी अगले सप्ताह तक 10 और नेताओं और अधिकारियों पर कार्रवाई की शुरुआत कर सकती है.




