अब हनीट्रैप में फंसे शिवसेना सांसद राहुल शेवाले
महिला ने लगाया बलात्कार करने का आरोप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अपने भाषणों में नैतिक शुचिता की बातें करने वाले नेताओं का चरित्र कितना दागदार है यह उन पर लग रहे आरोपों से साबित हो रहा है. पहले राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे, पूर्व मंत्री व भाजपा नेता गणेश नाईक और अब दक्षिण मध्य मुंबई से शिवसेना सांसद राहुल शेवाले बलात्कार (Shivsena mp Rahul shewale) traped in honey trap ) के आरोपों में घिर गए हैं. राहुल शेवाले पर लगा यह हनीट्रैप था या सच में बलात्कार का मामला है पुलिस जांच में सामने आएगा.
साकीनाका में रहने वाली एक महिला ने राहुल शेवाले पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं किया है लेकिन पुलिस महिला की शिकायत की जांच शुरु कर दी है. गुरुवार को पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
अभी हाल ही में महिला ने भाजपा विधायक गणेश नाईक पर नेरुल पुलिस स्टेशन में बलात्कार का मामला दर्ज कराया था. गणेश नाईक ने ठाणे सत्र न्यायालय ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है जिस पर सुनवाई चल रही है. इसी तरह राज्य में मंत्री धनंजय मुंडे पर भी महिला ने संदेश भेज कर कहा था कि यदि पांच करोड़ रुपए नहीं दिए तो बलात्कार का केस दर्ज करा दूंगी. महिला की बहन से धनंजय मुंडे का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था.