ताजा ख़बरेंलखनऊ

अधिवक्ताओं ने देशद्रोही नसीम को कूटा

देश के प्रति उपयोग किया था अपशब्द

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. देश के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोपी   मोहम्मद नसीम की  दीवानी अदालत में पेशी के दौरान आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जम कर कुटाई कर दीअ. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने  उसे  अधिवक्ताओं के चंगुल से छुड़ा कर ले जाने में सफल हुई. नसीम अपने कृत्य के लिए उनसे माफी मांगी. कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया है.
मछलीशहर नगर के सादीगंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद नसीम ने देश के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हुए एक ववीडियो वायरल किया था. बुधवार को उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद  विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल के राजेश गुप्त, गिरीश कुमार गुप्त, रवि पटवा, रवि गुप्त, जयानंद चौबे ने मछलीशहर कोतवाली में आरोपित के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी.  पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर रात में ही आरोपित को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को पुलिस आरोपित को पेशी के लिए अदालत लेकर पहुंची. सीजेएम कोर्ट में पेशी के दौरान पहले से मौजूद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आरोपित की पिटाई कर दी. पुलिस को आरोपित को बचाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. किसी तरह से पुलिसकर्मी उसे छुड़ाकर कोर्ट में ले गए. बड़ी संख्या में आक्रोशित अधिवक्ता भारत मां की जयकार करते हुए आरोपित के विरुद्ध नारे लगाते रहे. आरोपित को अधिवक्ताओं से बचाने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी.
 सीजेएम कक्ष के बाहर तक गए वाहन में आरोपित को बैठाकर पुलिस जिला कारागार ले गई. आक्रोशित अधिवक्ता उसे आतंकवादी बताते हुए करीब दो घंटे तक कोर्ट कक्ष के भीतर व बाहर डटे रहे. अधिवक्ताओं ने आरोपित की पैरवी न करने की भी बात कही.  फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार को गिरफ्तार करने की चुनौती देने वाला नसीम जेल में अपने नसीब को कोस रहा है.

Related Articles

Back to top button