Breaking Newsमुंबईशिक्षा

कलाकृतियों से इतिहास संजोने का प्रयास

जे जे स्कूल ऑफ आर्ट्स के छात्रों ने बनाया CSMT इमारत का छायाचित्र

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

 मुंबई. मुंबई में पर्यटन मुख्य केंद्र बिंदु छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन इमारत का निर्माण सन्1878 में शुरु हुआ था. लगभग 10 साल बाद  कलाकृतियों से (Students  Trying to save history with artifacts)  भरपूर ऐतिहासिक इमारत बन कर तैयार हुई थी. उस समय इमारत के निर्माण पर 16 लाख 14 हजार रुपए खर्च किए गए थे. आज भी यह इमारत उसी बुलंदी के साथ खड़ी है.
 जे जे स्कूल ऑफ आर्ट्स के छात्र आयुष वालेकर और सांगणिक सेन दोनों रेलवे स्टेशन इमारत की खूबसूरती को अपनी चित्रकला के जरिए उकेरा है.  इन दोनों छात्रों ने पहले डेढ़ घंटे में कागज पर पेंसिल से रेखा चित्र बनाया और फिर इसमें रंग भर कर कागज पर हूबहू इमारत खड़ी कर दी. इसके लिए दोनों छात्रों को दो दिन लगे. दोनों छात्र अपने कालेज से मिले टास्क को भी पूरा कर लिया.
 वैसे तो निर्माण के बाद से इमारत की अनगिनत छायाचित्र कैमरे से निकाले गए हैं लेकिन कागज पर पेंसिल और रंग के सहारे इमारत हूबहू रेखाचित्र बनाना कोई हंसी खेल नहीं है. अपनी कला के जरिए इमारतों पर बनाए गए नक्काशी और कलाकृतियों से इतिहास को सहेजने का प्रयास सराहनीय है.

Related Articles

Back to top button