उत्तर प्रदेशलखनऊ

यू पी चुनाव: 100 नॉनपरफार्मर विधायकों की लिस्ट तैयार

निकम्मे विधायकों की लिस्ट तैयार

  • इस बार कटेगा टिकट
  • बीजेपी का ओपिनियन सर्वे

  • आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने जा रहे आगामी विधानसभा सभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सर्वे के माध्यम से अपने विधायकों की जीत की संभावनाएं टटोली थी. सर्वे में विधानसभा में किए गए परफार्मेंस को अधिक अहमियत दी गई थी. बीजेपी के सर्वे रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि 100 विधयक नॉनपरफार्मर की लिस्ट में हैं. आगामी चुनाव में इनका टिकट काटा जा सकता है. 
उत्तर प्रदेश की जीत से ही दिल्ली का रास्ता खुलता है. इसलिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश की जीतने के लिए सभी दांव आजमाने शुरु कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सक्रियता बढ़ गई है. पार्टी की चुनावी रणनीति को मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (29 अक्टूबर) लखनऊ आ रहे हैं. वे 29, 30 अक्टूबर को राज्य में पार्टी की रणनीति पर मंथन करेंगे. भाजपा के सामने 2022 चुनाव में 2017 में मिली कामयाबी को दोहराने की चुनौती है.

शाह के इस दौरे को पार्टी के टिकट बंटवारे से जोड़कर भी देखा जा रहा है. जातिगत समीकरण और परफार्मेंस टिकट बंटवारे का अहम फैक्टर होगा.  राज्य में भाजपा के लगभग 100 ऐसे विधायक हैं जिनका टिकट काटा जा सकता है. दरअसल पार्टी ने राज्य की राजनीतिक स्थिति को जानने के लिए एक ओपिनियन सर्वे कराया था. जिसकी रिपोर्ट तैयार हो गई है और उसे अमित शाह के सामने रखा जाएगा. नमो एप की सर्वे रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व के पास पहले से है.
  यूपी में बन रहे नए राजनीतिक समीकरणों व सोशल इंजीनियरिंग की ग्राउंड रिपोर्ट पर भी मंथन करेंगे  राज्य के मौजूदा विधायकों की परफॉर्मेंस पर चर्चा की जाएगी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि, जिन विधायकों के टिकट कटने हैं, उनकी संख्या 100 से अधिक हो सकती है.
 जानकारी के मुताबिक ऐसे विधायक जिनका पार्टी के साथ तालमेल ठीक नहीं है और जिनका फीडबैक अच्छा नहीं आया है, उन्हें पार्टी दोबारा टिकट नहीं देने का मन बना रही है. अमित शाह ने ये भी संकेत दे दिए हैं कि पुराने फॉर्मूले के तहत नॉनपरफॉर्मर विधायकों के पत्ते कटना तय हैं.
बूथ को मजबूत करने पर जोर
चुनाव में निचले यानी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की अहमियत अधिक होती है. मतदाता को घरों से निकालकर वोट डलवाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होती है.  इसलिए पार्टी  बूथ स्तर को मजबूत बनाने पर जोर दे रही है. बीजेपी ने इस परिपेक्ष्य में कोशिशें तेज कर दी हैं. इस क्रम में 39 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को पार्टी की तरफ से दीपावली के उपहार भेजे गए हैं. गौरतलब है कि राज्य में बीजेपी के 2.3 करोड़ कार्यकर्ता हैं. ऐसे में पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है और लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है.

Related Articles

Back to top button