एमएमआर

खतरनाक इमारत मनपा ने तोड़ा

साईनाथ प्रसाद पर बेदखली की कार्रवाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
कल्याण:- मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी के निर्देशन  एवं विभागीय उपायुक्त पल्लवी भागवत के मार्गदर्शन में डोंबिवली (पूर्व) स्थित मानपाड़ा रोड पर खतरनाक इमारत को तोड़क कार्रवाई शुरु की गई है. साईनाथ प्रसाद इमारत को ध्वस्त करने का कार्य शुक्रवार से शुरु हो गया . यह बिल्डिंग 53 साल पुरानी है. दिसंबर 2020 से इस बिल्डिंग को नोटिस जारी किया जा रहा था. कामगारों की मदद से इमारत को खाली कराने का काम शुरु कर दिया गया है.यह इमारत मुख्य सड़क के किनारे घनी आबादी में है. इमारत के तोड़ने का काम अगले 7 से 10 दिनों तक जारी रहेगा.  इस कार्रवाई के समय एफ वार्ड के सहायक आयुक्त भरत पाटिल और सहायक आयुक्त रत्नप्रभा कांबले, मनपा के अनधिकृत नियंत्रण दस्ते के कर्मचारी और शहर पुलिस के जवान मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button