मुंबई

न्यू ट्रांजिट कैंप कोकरी आगार में 45 सीटर टॉयलेट

रवि राजा ने दूर की लोगों की समस्या

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अंटापहिल के न्यू ट्रांजिट कैंप कोकरी आगार में लोगों की बड़ी समस्या दूर हो गई है. यहां लोगों को टॉयलेट के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता था. बीएमसी में विरोधी पक्ष नेता और स्थानीय नगरसेवक रवि राजा ने लोगों की समस्या को 45 सीटर शौचालय बना कर दूर कर दिया है.  मुंबई के स्लम इलाकों में सबसे बड़ी समस्या सार्वजनिक शौचालय की रहती है. लोगों को अब भी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. स्लम में घर-घर टॉयलेट की सुविधा नहीं है क्योंकि सिवरेज निकासी की व्यवस्था नहीं है. सुबह लाइन में नहीं लगना पड़े इसलिए एक मंजिल टॉयलेट को दो मंजिला में बदला जा रहा है. वॉर्ड नंबर 176 न्यू ट्रांजिट कैंप कोकरी आगार में 45 सीटर दो मंजिला टॉयलेट बनाया गया है जिसका उद्घाटन विरोधी पक्ष नेता रवि राजा ने किया.  यह टॉयलेट मुंबई स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत बीएमसी के विशेष निधि से बन कर तैयार हुआ है. उद्घाटन के अवसर पर कांग्रेस द. म. मुंबई जिलाध्यक्ष हुकुमराज मेहता के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button