Breaking Newsक्राइमदिल्ली

पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे गिरफ्तार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के कर्मचारियों की कथित अवैध फोन टैपिंग से जुड़े मामले में हुई गिरफ्तारी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे से हुई थी सुबह मुलाकात

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का सामना कर रहे मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को ईडी ने आज  (Former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey arrested) गिरफ्तार कर लिया. पांडे मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ पांडे की बैठक नयी दिल्ली में हुई और 15 मिनट तक चली. पांडे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के कर्मचारियों की कथित अवैध फोन टैपिंग से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को दिल्ली में ईडी के सामने भी पेश हुए.

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1986 बैच के अधिकारी पांडे 30 जून को सेवा से सेवानिवृत्त हो गए थे. मुंबई के पुलिस आयुक्त के रूप में अपने चार महीने के कार्यकाल से पहले उन्होंने महाराष्ट्र के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में भी कार्य किया था. उन्हें ईडी और सीबीआई की दो प्राथमिकियों का सामना करना पड़ रहा है. ये प्राथमिकियां उनके द्वारा स्थापित कंपनी आईसेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एनएसई कर्मचारियों के फोन अवैध रूप से टैप किए जाने तथा एनएसई का सिस्टम ऑडिट करने में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के दिशानिर्देशों के उल्लंघन से संबंधित हैं.

शाम में हुई गिरफ्तारी

संजय पांडे से मंगलवार को हुई लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मुंबई पुलिस कमिश्नर रहते हुए संजय पांडे ने की निर्णय लिए थे. संजय पांडे के बारे में कहा जा रहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कहने पर कई लोगों के खिलाफ गलत तरीके से एक्शन लिया था.

Related Articles

Back to top button