अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा/ राजा वही बनेगा जो हकदार होगा
मनसे नेता के ट्वीट कर दिया उद्धव ठाकरे को साफ संदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Maharashtra Politics:मुंबई. शिवसेना में बगावत के बाद कुर्सी खोने वाले उद्धव ठाकरे को अब मनसे नेता ने ट्वीट कर करारा व्यंग कसा है. शिवसेना अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. असली नकली शिवसेना का फैसला राज्य चुनाव आयोग की चौखट पर होगा. इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने ट्वीट कर कहा कि ” राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो हकदार होगा” यह ट्वीट मनसे नेता संदीप देशपांडे ने किया है. ट्वीट के साथ बालासाहेब ठाकरे और राज ठाकरे की एक साथ हाथ जोड़ तस्वीर भी पोस्ट की है.
इस बारे में संदीप देशपांडे ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे के विचार को जो आगे ले जाएगा अब उसे ही जनता स्वीकार करेगी. राज ठाकरे ही बाला साहेब के विचार को आगे ले जा रहे हैं. राज्य की जनता की भी यही भावना है. बाला साहेब ठाकरे और उनका विचार किसी की प्रापर्टी नहीं है. व्यक्ति पर किसी का मालिकाना अधिकार नहीं हो सकता है.
संदीप ने सवाल किया कि बाबा साहेब आंबेडकर पर केवल प्रकाश आंबेडकर का अधिकार है क्या? उद्धव ठाकरे पर संदीप देशपांडे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार बनाए क्या यह बाला साहेब के विचारों के अनुरूप था? बाला साहेब ठाकरे पूरे महाराष्ट्र के हैं. पूरा राज्य देख रहा है कि किसका क्या विवाद है. शिवसेना सिर्फ एक कौर और एक निवाला है. मराठी बोर्ड, मस्जिद पर भोंगे बालासाहेब के विचार थे, अब राज ठाकरे उन्हें आगे बढ़ा रहे हैं. जो बाला साहेब ठाकरे के विचारों को आगे ले जाएगा वही उनके विचारों का सच्चा वारिस होगा. नाम के लिए राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा बन सकता.




