कानूनी दांव पेच में उलझी शिवसेना की दशहरा रैली
उद्धव बोले, शिवाजी पार्क पर ही रैली, तैयारी में लगो

बीएमसी बोली कानूनी सलाह के बाद अनुमति
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पिछले 56 साल से शिवाजी पार्क में हो रही शिवसेना की दशहरा रैली के लिए बार बीएमसी अनुमति मिलेगी या नहीं इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. (Shivsena’s Dussehra rally embroiled in legal battles) शिवसेना उद्धव गुट ने शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के लिए अनुमति मांगी है, लेकिन बीएमसी ने अभी तक अनुमति नहीं दी है, फिर भी शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में विभाग प्रमुखों और उप-विभाग प्रमुखों के साथ बैठक कर कहा कि रैली वहीं होगी इसलिए तैयारी में लगो. लेकिन शिवसेना की दशहरा रैली कानूनी दांव पेच में उलझती नजर आ रही है. बीएमसी अधिकारी ने बताया कि मैदान के लिए आए दो दावों पर विधि विभाग से सलाह मांगी गई है. उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.
विभाग प्रमुख मंगेश सातमकर ने कहा कि 17 सितंबर को शिवसेना भवन में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई थी. उद्धव ठाकरे ने कहा इस वर्ष भी शिवसेना की दशहरा रैली शिवाजी पार्क में ही होगी. उन्होंने विभाग प्रमुख और उप-विभाग प्रमुखों को रैली की तैयारी करने का आदेश दिया है.
शिवसेना नेताओं के बयानों में मतभेद
वहीं दूसरी तरफ उप विभाग प्रमुख मिलिंद वैद्य ने बीएमसी को पत्र लिखकर पूछा है कि शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति वे कब देंगे. शिवसेना ने 22 अगस्त को ही बीएमसी को पत्र लिखकर शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति मांगी थी. उस वक्त सहायक आयुक्त ने कहा था कि वह शाम को लिखित में अनुमति देंगे. लेकिन उनकी शाम अभी तक नहीं आई है.मिलिंद वैद्य ने कहा कि हम शनिवार, 11 सितंबर को बीएमसी के सहायक आयुक्त से दुबारा मिले. लेकिन उन्होंने कहा है कि हमने इस संबंध में कानून विभाग की राय मांगी है. वैद्य ने कहा कि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. जो पहले अनुमति मांगता था उसे अनुमति दी जाती थी. इसलिए हमने बीएमसी से लिखित में यह कहने के लिए कहा है, जिससे कल अदालत में इस प्रस्तुत किया जा सके.
कोई पीछे हटने को तैयार नहीं, विवाद तय
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे लगातार कह रहे हैं कि हर साल की तरह शिवसेना ही शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन करेगी. दूसरी ओर शिंदे गुट की तरफ से भी बीएमसी के पास दशहरा रैली के लिए आवेदन आया है. शिंदे गुट खुद को असली शिवसैनिक कहकर शिवाजी पार्क पर दशहरा रैली कराने का दावा ठोक रहा है. आगामी 5 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन दशहरा रैली के आयोजन पर अभी भी असमंजस बरकरार है. दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. इससे दोनों गुटों के बीच विवाद तय माना जा रहा है.
शिवसेना की ऐसी हालत? राणे का तंज
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना पर तंज कसते हुआ कि मैं शिवसेना में नहीं हूं इसलिए उन्हें अब शिवाजी पार्क में रैली करने की अनुमति मिलना भी मुश्किल हो गया है. राणे ने कहा कि जिन्हें दशहरा रैली के लिए मैदान नहीं मिल रहा है वे असली शिवसेना होने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि असली शिवसेना शिंदे गुट है. आने वाले दिनों में शिंदे गुट को ही मैदान मिलेगा और शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष बाण भी शिंदे गुट के पास ही रहेगा.