अभी जिंदा हैं विक्रम गोखले परिवार बोला मत करो ऐसा काम
सरकारी ट्वीटर हैंडल ने भी दे दी श्रद्धांजलि

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
पुणे. दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले (Veteran Actor Vikram Gokhle Still Alive) की हालत गंभीर है और वह लाइफ सपोर्ट पर हैं. उनका निधन नहीं हुआ है. विक्रम गोखले के झूठी निधन की खबर से श्रद्धांजलि देने की होड़ लग गई किसी ने उनके परिवार अथवा अस्पताल से कन्फर्म करने की जहमत नहीं उठाई. आम तो आम सोशल मीडिया के चक्कर में राज्य सरकार के ट्वीटर हैंडल से श्रद्धांजलि दे दी गई. गोखले के निधन की अफवाह से परिवार खफा हैं. विक्रम गोखले की बेटी ने कहा कि उनका निधन नहीं हुआ है. वे अब जीवित हैं और लाइफ सपोर्ट पर हैं. कृपया उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करें.
राज्य सरकार के महा इन्फो सेंटर (Maha Info)के ट्विटर अकाउंट से विक्रम गोखले के निधन से पहले ही उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. यह ट्वीट आधी रात को किया गया था. दूसरी ओर, रात दो बजे एक समाचार एजेंसी ने गोखले की बेटी के हवाले से उनकी की हालत गंभीर बताया था. जानकारी की पुष्टि किए बिना राज्य सरकार के आधिकारिक हैंडल से श्रद्धांजलि ट्वीट करने की कई लोगों ने आलोचना की है.
जैसे ही विक्रम गोखले के निधन की खबर फैली, बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई.अजय देवगन से लेकर मधुर भंडारकर और अशोक पंडित समेत तमाम सेलेब्स ने एक्टर के लिए शोक जताना और श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी थी.
दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का पिछले 15 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल (Dinanath Mangeshkar Hospital Pune)में इलाज चल रहा है. वह पिछले 15 दिनों से डॉक्टर की देखरेख में है. दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले की हालत चिंताजनक है और उनका पिछले कुछ दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में इलाज चल रहा है. गोखले की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी.
अभिनेता विक्रम गोखले ने पिछले महीने 30 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मनाया. गोखले ने रंगमंच, टेलीविजन, फिल्म आदि के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है. अभिनय के साथ-साथ लेखन और निर्देशन भी किया है उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म को समीक्षकों ने खूब सराहा. 2013 की फिल्म मौली में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.