Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

नये वर्ष पर देर तक छलकाएं जाम/ सरकार ने शिथिल किया समय

जानें,कितने बजे तक शराब पीने की मिली छूट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए राज्य सरकार ने (State Government has relaxed the time for those who jam on the new year) शराब और शराब परोसी जाने वाले बार और क्लब खोलने की समय सीमा को शिथिल किया है. थर्टी फर्स्ट पर काकटेल और नाइट पार्टी करने वाले इस छूट का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. राज्य सरकार ने सभी प्रकार के बारों, को रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक खोले जाने का आदेश जारी किया है.

देर रात तक छलकेंगे जाम 

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार 24, 25 और 31 दिसंबर को एफएलबीआर 2 लाइसेंस वाले शराब की दुकानें और बार रात 10.30 बजे से सुबह 1 बजे तक खुले रहेंगे. जबकि एफएल 4 लाइसेंस वालों को रात 10.30 बजे से सुबह पांच बजे तक खुला रखने की छूट दी गई है.
इसी प्रकार नमूना ई के लिए 24,25और 31 दिसंबर को रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक और ई 2 लाइसेंस धारकों के लिए रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक, सीएल 2 लाइसेंस धारकों के लिए मनपा क्षेत्रों में रात 11 बजे से 1 बजे तक और अन्य स्थानों पर रात 10 बजे से 1 बजे तक खुला रखने की अनुमति दी गई है.

Related Articles

Back to top button