Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

कोविड सेंटर के लिए जगह देने वाले जमीन मालिकों को बीएमसी ने 80 करोड़ मुआवजा

मंजूर प्रस्ताव को स्थायी समिति ने कर दिया था वापस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. कोरोना संकट के समय होटल मालिकों को अतिरिक्त मुआवजा देने वाली बीएमसी  (BMC) प्राइवेट प्रीमाइसेस ( Private premises) पर बनाए गए कोविड सेंटर के लिए 80 करोड़ का मुआवजा दिया है. वर्ष 2020 बीएमसी स्थायी समिति में लाए गए इस प्रस्ताव को समिति ने वापस कर दिया था. अब उसी प्रस्ताव को बीएमसी प्रशासन ने बिना सुधार किए मंजूर कर लिया है.(80 crore compensation by BMC to land owners who gave space for Covid Center)

कोविड काल में हुए घोटाले की जांच के लिए राज्य सरकार ने कैग से ऑडिट कराने का निर्णय लिया है. कैग की जांच के बीच बीएमसी कमिश्नर ने पुराने प्रस्ताव को मंजूर किया है.

कोरोना संक्रमण के दौरान अस्पतालों में मरीजों को रखने के लिए जगह कम पड़ गई थी. उस समय जंबो कोविड सेंटर बनाए गए थे. संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को रखने के लिए कोविड केयर सेंटर 1 और कोविड केयर सेंटर 2 बनाए गए थे. कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए स्कूल, कॉलेज, और मैदान अधिग्रहीत किए गए थे. निजी जमीन को कब्जे में लेकर संस्थागत आइसोलेशन सेंटर और सुश्रुषा केंद्र का निर्माण किया गया था. कब्जे में लिए गए प्राइवेट प्रीमाइसेस (Private premises) को बीएमसी अधिकतम मुआवजा दिया है.

बीएमसी ने जिन प्राइवेट प्रीमाइसेस को अपने कब्जे में लिया था उसमें वेदर प्रूफ शेड ( Wether proof shed ) फर्नीचर आदि की व्यवस्था बीएमसी ने की थी. लेकिन कुछ जगह पर जैसे लॉज, होटल, खाली इमारत फर्निचर सहित थी ऐसी जमीन प्राइवेट प्रापर्टी होने के कारण उन्हें मुआवजा दिया है.

कोविड के दौरान बीएमसी ने 256 स्थानों पर 16,829 मरीजों को रखने के लिए कोविड केयर सेंटर 1 और 75 स्थानों पर 8901 मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर 2 और 40,000 मरीजों के लिए स्कूल, कॉलेज,मैदान में कोविड केयर सेंटर 2 बनाए गए थे. इसके लिए बीएमसी ने 79 करोड़ 78 लाख, 89 हजार 97 रुपए मुआवजा दिया है.

Related Articles

Back to top button