Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालयीन रग्बी टूर्नामेंट

पंजाब ने जीते पहले दोनों पुरस्कार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

कल्याण. कल्याण के बी. के. बिड़ला महाविद्यालय और मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई  द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालयीन रग्बी टूर्नामेंट में प्रथम दोनों पुरस्कार पंजाब के विश्वविद्यालयों को मिला है. यह टूर्नामेंट 12 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित किया गया.  इस टूर्नामेंट में भारत के अलग-अलग राज्यों के चालीस विविध विश्वविद्यालयों से 500 से अधिक पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया. चार दिन तक चली इस पुरुष रग्बी प्रतियोगिता के अंतिम दिन  मुंबई विश्वविद्यालय के रग्बी खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देते हुए चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली की टीम ने 15 खिलाड़ी वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया.  इन दोनों विश्वविद्यालयों की अंतिम खेल अत्यंत रोमांचक रहा.  वहीं सात खिलाड़ी वर्ग की प्रतियोगिता में लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय,पंजाब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि इसी खेल में कालीकट विश्वविद्यालय, केरल के जुझारू खिलाड़ियों को दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा.

इस टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि  मुबई विद्यापीठी के कुलगुरु प्रो. सुहास पेडनेकर,  बीके बिडला महाविद्यालय के शिक्षा निदेशक  डॉ. नरेश चन्द्र, सुबोध दवे,  डॉ. अविनाश पाटील, डॉ. स्वप्ना समेल, रात्रिकालीन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं आयोजक डॉ. हरीश दुबे तथा प्रा. यागन्येश्वर बाग़राव आदि गणमान्यों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.

खेल की समाप्ति पर अतिथियों द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मान चिन्ह एवं पुरस्कार प्रदान किये गए.  इस अवसर पर प्रो. सुहास पेडनेकर ने खेल भावना को देश की समृद्धि के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए खेल को पढाई का एक प्रमुख अंग बनाने की बात कही.  डॉ. नरेश चन्द्र ने खिलाडियों के साहस की तारीफ करते हुए रग्बी में वैश्विक  स्तर पर भारत की पहचान बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी. आयोजन के अंत में प्रा. अनिल तिवारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया. बी. के. बिड़ला महाविद्यालय, कल्याण इस वर्ष अपनी स्थापना का स्वर्ण जयन्ती वर्ष मना रहा है.

Related Articles

Back to top button